-
Advertisement
देहरा में सीएम ऑफिस खोलने से पहले सीएम सुक्खू व कमलेश ठाकुर ने लिया मां ज्वाला का आशीर्वाद
CM Sukhwinder Singh Sukhu: देहरा को आज बड़ी सौगात मिलने वाली है। राजधानी के बाद संभवत: देहरा ( Dehra) पहला ऐसा विधानसभा क्षेत्र बनने जा रहा है जहां सीएम का स्थायी कार्यालय होगा। देहरा में एसपी कार्यालय व सीएम ऑफिस खोलने से पहले सीएम सुखविंद्र सिंह सुक्खू (CM Sukhwinder Singh Sukhu)ने पत्नी विधायक कमलेश ठाकुर के साथ ज्वालामुखी मंदिर (Jwalamukhi Temple) में माता ज्वाला का आशीर्वाद लिया। देहरा जाने से पहले वे थोड़ी देर के लिए ज्वालामुखी में रुके उनके साथ विधायक ज्वालामुखी संजय रत्न विशेष तौर पर मौजूद रहे। यहां पर उन्होंने मंदिर में पूजा की और हवन में में आहूतियां डाली। सीएम सुक्खू ने मीडिया से बातचीत के दरान कहा कि चुनावों से पहले देहरा( Dehra) की जनता के साथ जो वायदे किए थे उन्हें पूरा किया है। आज देहरा में एसपी कार्यालय व सीएम ऑफिस का उद्घाटन होने जा रहा है। उन्होंने कहा कि देहरा में एससी लोकनिर्माण विभाग, एससी इलेक्ट्रिसिटी व एससी आईपीएच के कार्यालय भी खोल दिए गए हैं, देहरा की जनता के साथ जो कुछ भी कहा गया था वह पूरा किया गया है। उन्होंने कहा इससे पहले धर्मशाला व नूरपुर में ही यह कार्यालय थे इन कार्यालय के खुलने से देहरा की जनता को बहुत लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि जल्द ही देहरा को पर्यटन की दृष्टि से भी संवारने के लिए 100 करोड़ का प्रोजेक्ट जल्द ही यहां शुरू किया जाएगा और देहरा पर्यटन की दृष्टि से भी उभरेगा। सीएम ने कहा कि पौंग विस्थापितों को उनका अधिकार दिलवाने की दृष्टि से भी सरकार प्रयासरत है, उनको भी जल्द ही उनका अधिकार मिलेगा
सीएम व एसपी कार्यालय का करेंगे लोकार्पण
इसके बाद सीएम सुक्खू देहरा के लिए रवाना हो गए। राजधानी के बाद संभवत: देहरा पहला ऐसा विधानसभा क्षेत्र बनने जा रहा है जहां सीएम का स्थायी कार्यालय होगा। इसके अलावा देहरा में एसपी कार्यालय का भी लोकार्पण करेंगे। जुलाई में हुए उपचुनाव के बाद देहरा में खुलने वाला यह एक और बड़ा कार्यालय होगा।उपचुनाव प्रचार के दौरान सीएम ने वादा किया था कि वह देहरा में सीएम ऑफिस य खोलेंगे। लोगों को काम करवाने के लिए शिमला नहीं जाना पड़ेगा। यहां तैनात स्टाफ लोगों के काम निपटाएगा। इसके अलावा देहरा में एचआरटीसी कर्मशाला रोड पर एसपी ऑफिस खुलेगा। सरकार ने 28 अगस्त 2024 को देहरा में एसपी कार्यालय खोलने की अधिसूचना जारी की थी। फिलहाल पुलिस जिला नूरपुर के एसपी अशोक रतन के पास देहरा का अतिरिक्त कार्यभार है। विधायक कमलेश ठाकुर देहरा विधानसभा क्षेत्र में नौ नवंबर तक लोगों की समस्याएं सुनेंगी।
रविंदर चौधरी