-
Advertisement
मानसून सत्र से पहले क्षत्रिय संगठन ने किया विधानसभा के बाहर जोरदार प्रदर्शन
हिमाचल प्रदेश विधानसभा का मानसून सत्र आज से शुरु होने जा रहा है। सत्र शुरू होने से पहले क्षत्रिय संगठन ने विधानसभा के बाहर घेराव किया। विधानसभा सत्र को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। देव भूमि क्षत्रिय संगठन स्वर्ण आयोग के गठन की मांग कर रहे है। उनकी मांग है कि सवर्णों के लिये भी आरक्षण की व्यवस्था की जाए। इसके लिए सरकार पहले स्वर्ण आयोग का गठन करे।
यह भी पढ़ें: नड्डा को धमकी, किसानों की मौत के लिए व्यक्तिगत तौर पर ठहराया जिम्मेदार
संगठन ने सरकार पर वादा खिलाफी के आरोप लगाए है। महासभा का कहना है कि अप्रैल में सरकार ने आयोग का गठन करने का आश्वासन दिया था लेकिन अभी तक सरकार की ओर से इसको लेकर कोई कदम नहीं उठाया गया । महासभा की मांग है कि सीएम ठाकुर अपने वादे के अनुसार प्रदेश में सवर्ण आयोग ( Swarn aayog) का गठन करें। जाहिर है इससे पहले 20 अप्रैल, 2021 को हिमाचल प्रदेश का सवर्ण समाज शिमला सचिवालय की सड़कों पर उतरा था और सीएम जयराम ठाकुर ने उनका मांगों को मानते हुए 90 दिनों का समय सवर्ण आयोग गठन के लिए मांगा था ,जो 20 जुलाई 2021 को पूरा हो रहा है। इसके बाद आज देवभूमि क्षत्रिय संगठन व देवभूमि सवर्ण मोर्चा ने विधानसभा के बाहर हल्ला बोल दिया।