- Advertisement -
नई दिल्ली। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) भारत के दो दिवसीय दौरे पर सोमवार को पहुंच रहे हैं। अपने दौरे से पहले ट्रंप ने यह बात स्पष्ट कर दी है कि वो फिलहाल भारत के साथ कोई व्यापारिक समझौता नहीं करने वाले हैं। इस बीच राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) की आर्थिक इकाई स्वदेशी जागरण मंच (एसजेएम) ने केंद्र सरकार को हिदायत देते हुए कहा है कि वह अमेरिका के साथ कोई भी ऐसा डेयरी समझौता (Dairy agreement) ना करे, जिसकी भारत में धार्मिक स्वीकार्यता ना हो।
आरएसएस का कहना है कि वह अमेरिकी डेयरी उत्पादों के आयात की अनुमति नहीं देगा। RSS द्वारा दी गई इस चेतावनी के बाद भारत के 10,000 अरब रुपए के डेयरी उद्योगों को नुकसान पहुंचने की आशंका है। स्वदेशी जागरण मंच की तरफ से कहा गया कि भारत में दूध (Milk) शाकाहारी आहार है। अमेरिकी प्रशासन की यह मांग है कि भारत को इस शर्त को हटाना चाहिए कि अमेरिका से केवल शाकाहारी गायों के दूध का आयात किया जा सकता है। अमेरिका में, गायों को खून और मांस दिया जाता है और इस तरह की गायों के दूध का आयात करना प्रतिबंधित है। अमेरिका को यह समझना चाहिए कि उसकी यह मांग न केवल अन्यायपूर्ण है, बल्कि इसे धार्मिक वजहों से भी स्वीकार नहीं किया जा सकता है।
- Advertisement -