-
Advertisement
Himachal विस के शीत सत्र के पहले ही दिन बिगड़ा खेल, Police-BJP वर्करों में धक्का-मुक्की, बैरिकेड तोड़ने की कोशिश
Himachal BJP Jan Akrosh Rally : धर्मशाला। हिमाचल विधानसभा के शीतकालीन सत्र (Winter Session of Himachal Vidhan Sabha) के पहले दिन ही आज बीजेपी ने जोरावर स्टेडियम (Zorawar Stadium) में जन आक्रोश रैली (Jan Akrosh Rally) कर कांग्रेस सरकार (Congress Government) के लिए बड़ी मुसीबत खड़ी कर दी। बीजेपी नेताओं (BJP Leaders) ने इस जन आक्रोश रैली में कांग्रेस सरकार पर जमकर हमला बोला। इस दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं और पुलिस (Police) के बीच धक्का-मुक्की भी हुई। बीजेपी वर्कर जोरावर स्टेडियम में प्रदर्शन के बाद विधानसभा की ओर बढ़ने की कोशिश कर रहे थे कि पुलिस ने इन्हें बैरिकेड लगाकर रोक लिया। बीजेपी वर्कर ने बैरिकेड तोड़ने की कोशिश भी की।
उन्होंने कहा, “सुक्खू सरकार ने अपने दो साल के कार्यकाल में प्रदेश के विकास कार्यों को ठप कर दिया है। हमारी लड़ाई सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ है, और हम सदन के भीतर और बाहर दोनों जगह आवाज उठाएंगे। रैली के बाद बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने विधानसभा का घेराव करने की योजना बनाई हालांकि, पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए थे और प्रदर्शनकारियों को जोरावर स्टेडियम के बाहर ही रोक दिया। इस दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच हल्की धक्का-मुक्की भी हुई। काफी देर तक चले इस गतिरोध के बाद, बीजेपी नेताओं के निर्देश पर प्रदर्शन समाप्त कर दिया गया।
बीजेपी ने इसे सरकार के खिलाफ अपने संघर्ष का हिस्सा बताया और कहा कि आने वाले दिनों में विरोध और तेज होगा।सरकार और विपक्ष के बीच यह टकराव विधानसभा सत्र के दौरान भी जारी रहने की संभावना है, जिससे प्रदेश की राजनीति और गरमाने के आसार हैं वही जोरावर स्टेडियम के बाहर माहौल कुछ देर के लिए तनावपूर्ण हो गया था जब बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने पुलिस द्वारा लगाए गए बैरिकेट्स को तोड़ने का प्रयास किया लेकिन नेता प्रतिपक्ष से मिले आदेश के बाद बीजेपी के सभी कार्यकर्ता शांत हो गए और माहौल फिर से शांत हो गया।
-रविंद्र चौधरी