-
Advertisement
9 महिलाओं का Rape और Murder करने वाले बंगाल के सीरियल किलर ‘चेन मैन’ को फांसी की सज़ा
बर्धमान। पश्चिम बंगाल (West Bengal) में साल 2013 से 2019 के बीच कम-से-कम 9 महिलाओं की हत्या और 2 पीड़ितों के साथ बलात्कार करने के 38 वर्षीय आरोपी को रेप व हत्या (Rape and Murder) के एक मामले में मौत की सज़ा मिली है। पश्चिम बंगाल के बर्दवान जिले का अदालत ने 38 वर्षीय सीरियल किलर को मौत की सजा (Death Penalty) सुनाई है। आरोपी अधिकतर मामलों में पीड़ितों का धातु की चेन से गला घोंट देता था, जिसके कारण उसे ‘चेन मैन’ (Chain Man) कहा जाने लगा। कमरुज्जमां सरकार नामक बहशी दरिन्दे पर दो बलात्कार व हत्या तथा सात हत्या के मामले दर्ज हैं। आरोपी को मई 2019 में हुई 19 साल की युवती बलात्कार व हत्या के मामले में मौत की सजा सुनाई गई है। वारदात के बाद 2जून 2019 को उसे गिरफ्तार किया गया था।
यह भी पढ़ें: कानपुर Encounter कांड: शहीद CO ने SSP से की थी दारोगा की शिकायत, दुबे के घर से मिले बम
गला घोंटने के बाद लोहे के डंडे से करता था सिर पर वार
कमरुज्जमां के खिलाफ कुल 15 मामले दर्ज किए गए थे, जिसमें से दो बलात्कार, सात हत्या और छह हत्या के प्रयास के थे। सीरियल किलर के खिलाफ डकैती से संबंधित धाराएं भी लगाई गई थीं। उसने सभी अपराध साल 2013 से साल 2019 के बीच किए थे, जबकि उसकी शिकार लड़कियों और महिलाओं की उम्र 16 से 75 साल के बीच थी। बिजली मीटर की रीडिंग लेने के बहाने सरकार दोपहर के समय घरों में घुसता था और फिर महिलाओं पर हमला करता था। कोर्ट को बताया गया कि सरकार के हमले में कुछ महिलाएं बच गई थीं। सरकार के वारदात को अंजाम देने का तरीका बेहद अजीब था। वह साइकिल की चेन से पीड़ितों का गला घोंटता था और और फिर उनकी मौत के बारे में पक्का होने के लिए लोहे के डंडे से उनके सिर पर वार करता था। वारदात के इसी अजीब कारनामे की वजह से वह “चेन मैन” के नाम से कुख्यात हो गया। मूल रूप से मुर्शिदाबाद जिले का रहने वाला शख्स पत्नी, दो बेटों और एक बेटी के साथ पूर्वी बर्दवान जिले में रहता था। पुलिस ने कहा कि वह स्क्रैप का कारोबार करता था।