-
Advertisement
आईपीएल में सट्टेबाजी? अज्ञात शख्स के कॉल के बाद मोहमद सिराज ने की बीसीसीआई से शिकायत
क्रिकेट व सट्टेबाजी का रिश्ता पुराना है। इन दिनों आईपीएल 2023( IPL 2023) जारी है। सभी दस टीमों के खिलाड़ी मैच में जीत के लिए जीतोड़ मेहनत कर रहे है। क्रिकेट मैचों के दौरान सट्टेबाज भी सक्रिय हो जाते है। पुलिस और प्रशासन की लाख कोशिश के बाद भी चोरी छिपे ये धंधा खूब फलता फूलता है। एक बार फिर से इसी तरह का कुछ मामला सामने आया है। आईपीएल में फॉफ डुप्लेसी की कप्तानी वाली आरसीबी ( RCB) के लिए खेलने वाले टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी मोहम्मद सिराज( Mohammed Siraj) ने इस बारे में बड़ा और अहम खुलासा किया है।
मोहम्मद सिराज से संपर्क करने वाला था हैदराबाद का ड्राइवर
भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज के पास एक अज्ञात शख्स का फोन कॉल उनके पास आया है ,जिसको लेकर गेंदबाज ने बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड) से इसकी शिकायत कर दी है। रिपोर्ट के अनुसार अज्ञास शख्स पिछले आईपीएल में सट्टेबाजी के तहत बहुत पैसा गंवा चुका है और वह आरसीबी टीम के बारे में अंदर की खबर गेंदबाज से जानना चाहता था। पता चला है कि मोहम्मद सिराज से संपर्क करने वाला कोई बुकी नहीं था। यह हैदराबाद का एक ड्राइवर है जो मैचों पर सट्टा लगाने का आदी है। उसने बहुत पैसा खो दिया था और अंदर की जानकारी के लिए सिराज से संपर्क किया था। इसके बाद सिराज ने तुरंत इसकी सूचना दी है। इस बीच खबर है कि कानून प्रवर्तन अधिकारियों ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। कुछ साल पहले एस श्रीसंत, अंकित चव्हाण और अजीत चंदीला को सीएसके टीम के पूर्व प्रिंसिपल गुरुनाथ मयप्पन के साथ स्पॉट फिक्सिंग के आरोपों में गिरफ्तार किया गया था।