-
Advertisement
HRTC कंडक्टर भर्ती परीक्षा: कल तुक्का मारा तो कटेंगे नंबर, सावधानी बरतें
एजुकेशन रिपोर्टर/ शिमला। हिमाचल लोक सेवा आयोग (HPPSC) एचआरटीसी (HRTC) में कंडक्टर के 360 पदों पर भर्ती के लिए रविवार को लिखित परीक्षा (Written Test) आयोजित करेगा। इस परीक्षा में भाग लेने वाले आवेदकों को पर्चे में लिखे सवालों का जवाब देने में बहुत सावधानी बरतनी होगी, क्योंकि एक भी गलत जवाब पर नंबर कटेंगे। सुबह 11 बजे से 1 बजे तक होने वाली 100 अंकों की इस परीक्षा के लिए निगेटिव मार्किंग (Negative Marking) लागू की गई है। परीक्षा का कोर्स वेबसाइट पर अपलोड किया गया है।
यह भी पढ़े:महंगा सही, लेकिन इस कोर्स को पूरा करते ही 10 गुना बढ़ेगी आपकी सैलरी
4 गलत जवाब पर 1 नंबर कट जाएगा
प्रत्येक प्रश्न पर उत्तर के चार विकल्प होंगे। हर सवाल के गलत जवाब पर 0.25 अंक काट लिए जाएंगे। इसका मतलब यह हुआ कि अगर परीक्षार्थी ने 4 सवालों के गलत जवाब (Wrong Answer) दिए तो उसका पूरा एक अंक कट जाएगा। ऐसे में परीक्षार्थियों को तुक्का मारने (Guess) के बजाय उन्हीं सवालों को हल करना चाहिए, जिनके सही जवाब उन्हें मालूम हों।
नहीं आता तो सवाल खाली छोड़ दें
कंडक्टर परीक्षा में यदि कोई अभ्यर्थी एक से अधिक उत्तर देता है तो उसे गलत माना जाएगा। यदि कोई प्रश्न खाली छोड़ा (Unanswered) जाता है यानी अभ्यर्थी उत्तर नहीं देता है तो उसका कोई दंड नहीं होगा। जहां एक प्रश्न के चार विकल्प में से एक की जगह दो सही उत्तर होंगे, उन सभी उम्मीदवारों को जो इन दोनों सही उत्तरों में से किसी एक को एन्कोड करेंगे, उन्हें उस प्रश्न के लिए आवंटित अंक प्रदान किए जाएंगे।