-
Advertisement
टोक्यो पैरालंपिक: भाविना ने सिल्वर मेडल जीत रचा इतिहास, पीएम मोदी ने दी बधाई
टोक्यो। भारतीय महिला पैरा टेबल टेनिस खिलाड़ी भाविना बेन पटेल को टोक्यो पैरालंपिक खेलों में इतिहास रचा है। भाविना बेन पटेल ने महिला सिंगल्स स्पर्धा का रजत पदक जीतने में सफल रहीं है। पैरालंपिक खेलों में टेबल टेनिस सपर्धा में सिल्वर मेडल जीतने वाली भाविनाबेन पहली पैरा एथलीट है। मेडल जीतने के बाद पीएम मोदी ने भाविना से बात की और उन्हें बधाई दी।
बहुत-बहुत बधाई भाविना पटेल! आपने शानदार प्रदर्शन किया।
पूरा देश आपकी सफलता के लिए प्रार्थना कर रहा है और कल के मुकाबले में भी आपके साथ खड़ा रहेगा। आप बिना किसी दबाव के अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन करें। आपकी खेल भावना हर किसी को प्रेरित करती है।#Paralympics
— Narendra Modi (@narendramodi) August 28, 2021
आज खेल दिवस के असर पर भाविना ने ये मेडल जीता है। भाविना की प्रतिद्वंदी खिलाड़ी यिंग ने शुरूआत से ही मुकाबले में अपनी पकड़ बनाई रखी। भाविना को पहले गेम में यिंग ने 11-7 से हराया जबकि दूसरे गेम में उन्हें नंबर-1 खिलाड़ी के हाथों 11-5 से हार का सामना करना पड़ा। यिंग ने तीसरे गेम को भी आसानी से 11-6 से अपने नाम कर स्वर्ण पदक हासिल किया।
पहली बार पैरालंपिक में शामिल हुईं भाविना के रजत पदक जीतने से भारत ने टोक्यो पैरालंपिक में अपना पहला पदक हासिल किया। भाविना ने शुक्रवार को सेमीफाइनल में पहुंचने के साथ ही देश के लिए पदक पक्का कर लिया था। उनकी कोशिश स्वर्ण जीतने की थी, हालांकि ऐसा हो नहीं सका। भारत ने अबतक पैरालंपिक में तीन स्पोटर्स में 12 पदक जीते हैं जिनमें एथलेटिक्स (तीन स्वर्ण, चार रजत और तीन कांस्य), पावरलिफ्टिंग (एक कांस्य) और तैराकी (एक स्वर्ण) शामिल है। लेकिन टोक्यो पैरालंपिक में यह भारत का पहल पदक है। भाविना ने 2017 में बीजिंग में हुए अंतरराष्ट्रीय टेबल टेनिस महासंघ एशियाई पैरा टेटे चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीता था।
— आईएएनएस