-
Advertisement
बरसात में भी भुराणा गांव के लोग प्यासे, 1 महीने से नहीं आया पानी
हमीरपुर। बरसात के दिनों में भी लोग पानी की बूंद-बूंद को तरस रहे हैं। ये हालत है हमीरपुर जिला के अन्तर्गत आने वाले गांव भुराणा ग्राम पंचायत के दरोंगणपति कोट के ग्रामीणों की। पिछले एक महीने से लोगों के घरों में पानी नही आ रहा है (Water Supply Stopped)। शिकायत करने पर कोई भी कार्यवाही नहीं हो रही है।
महिलाओं ने यहां मीडिया को बताया कि घर में रोजमर्रा के कामों को करने में पानी के बिना बहुत दिक्कत सामने आ रही है। उन्होंने कहा कि घर में बुजुर्ग, बच्चे व मवेशी हैं। उनके लिए पानी टैंकरों से मंगवाकर पूरा करना पड़ रहा है। वहीं अगर कोई एक परिवार टैंकर मंगवाया है तो अन्य लोग उस परिवार से पानी की 2 या 4 बाल्टियां मांगकर गुजारा कर रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि कई बार विभाग को शिकायत भी की गई की पानी की सप्लाई नहीं आ रही है लेकिन आज दिन तक विभाग का न कोई अधिकारी गांव में पहुंचा और न ही शिकायत पर कोई कार्यवाही हुई है।
टैंक नहीं भरा जा रहा है
ग्रामीणों ने कहा कि जल शक्ति विभाग के जिस टैंक से उनके गांव को पानी की सप्लाई की जाती है। अगर उसे पूरा भर दिया जाए तो पर्याप्त मात्रा में पानी सभी को मिल पाएगा लेकिन विभाग द्वारा उस टैंक को पूरा नहीं भरा जाता है। उन्होंने कहा कि आज कितने दिनों के बाद पानी आया लेकिन वह भी मटमैला था। न ही वह पशुओं को पिलाने लायक था और न ही इंसान के पीने लायक। उन्होंने कहा कि वह पानी आया ना आया बराबर ही लग रहा है। उन्होंने विभाग, सरकार और प्रशासन से मांग की है कि उन्हें जल्द से जल्द पानी दिया जाए।
यह भी पढ़े:अब पानी की शुद्धता पर रहेगी रीयल टाइम वाटर क्वालिटी मॉनीटरिंग सिस्टम की नजर