-
Advertisement
विजय हजारे ट्रॉफी में भुवी ने दिखाया स्विंग का जलवा, हैरत में सिलेक्टर!
(खेल डेस्क) चण्डीगढ़। कभी स्विंग के सुल्तान माने जाने वाले भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshawar Kumar) ने एक बार फिर विजय हजारे ट्रॉफी (Vijay Hazare Trophy) में अपने स्विंग का जलवा दिखाया है। टूर्नामेंट में उन्होंने यूपी की ओर से खेलते हुए 47 रन देकर 3 विकेट झटके। भुवी के स्विंग (Swing Bowling) का जलवा देखकर सिलेक्टर्स भी हैरान हैं।
फिर भी यूपी नहीं जीत पाई
गुजरात के खिलाफ चण्डीगढ़ (Chandigarh) में खेले गए मुकाबले में भुवी ने 10 ओवर में सिर्फ 47 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए। हालांकि उनकी टीम के बल्लेबाजों का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा, जिसके कारण गुजरात (Gujarat) की टीम 5 विकेट से मैच जीत गई, लेकिन भुवनेश्वर कुमार ने जिस तरह की गेंदबाजी की उसकी एक अलग ही छाप दिखी।
यह भी पढ़े:BCCI से राहुल द्रविड़ और सपोर्ट स्टाफ को मिला एक्सटेंशन, बने रहेंगे हेड कोच
उर्विल ने छीना मैच
विजय हजारे ट्रॉफी राउंड-4 ग्रुप डी मैच में उत्तरप्रदेश (Uttar Pradesh) की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर सिर्फ 232 रन ही बना सकी थी। टीम के लिए सबसे अधिक ध्रुव जुरैल ने 77 रनों की पारी खेली। इसके अलावा सौरव कुमार 43 और स्वास्तिक चिकारा ने 33 रनों का योगदान दिया। उत्तर प्रदेश के इस स्कोर के जवाब में उर्विल और क्षितिज पटेल की दमदार अर्धशतकीय पारी से सिर्फ 37.4 ओवर में ही गुजरात की टीम ने 5 विकेट खोकर 233 रन बना लिए। उर्विल ने 83 गेंद में 86 रनों की पारी खेली। इसके अलावा क्षितिज पटेल 99 गेंद में 86 रन बनाकर नाबाद रहे।