-
Advertisement
युद्ध टालने के लिए कल इजरायल पहुंचेंगे बाइडेन, गाजा में मानवीय सहायता पर जोर
तेल अवीव। गाजा पट्टी (Gaza Strip) को मलबे में तब्दील करने के बाद इजरायल-हमास जंग (Israel Hamas War) को लेकर अमेरिका के तेवर अब नर्म पड़ने लगे हैं। किसी तरह युद्ध रोकने के लिए अमेरिका सऊदी अरब और मिस्र से भी बातचीत में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहता है। अमेरिका विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन पहले हमास को समझाने के लिए सऊदी अरब से बात करने पहुंचे थे। अब राष्ट्रपति जो बाइडेन (US President Joe Biden) खुद इजरायल और जॉर्डन का दौरा करने वाले हैं।
इजरायल में वह पीएम नेतन्याहू के साथ बातचीत करेंगे और इसके बाद जॉर्डन में इजरायली और अरब लीडरशिप (Arab Leadership) से बात करेंगे। अमेरिका एक तरफ इजरायल के साथ खड़े होने की बात कर रहा है तो दूसरी तरफ अरब देशों से बात करके गाजा में मदद पहुंचाने की भी पहल में जुटा है।
यह भी पढ़े:मलबे में तब्दील हुआ गाजा, दबे हैं 1000 से ज्यादा फिलिस्तीनी; लेकिन हमले जारी
अमेरिका का दोहरा रुख
अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंक ने बताया है कि गाजा पट्टी में बड़ी तबाही हुई है। वहीं इजरायल अब 367 वर्ग किलोमीटर में जमीनी हमला करने की भी तैयारी कर रहा है। इन सबके लिए हमास के आतंकी जिम्मेदार हैं और उनका खात्मा जरूरी है। अब जो बाइडेन इजरायल और जॉर्डन (Jorden) का साथ में दौरा करके संदेश देना चाहते हैं कि अमेरिका गाजा के आम लोगों की हित चाहता है, लेकिन वह इजरायल के साथ खड़ा है। इसके अलावा अमेरिका ईरान को भी कड़ा संदेश देना चाहता है। अमेरिकी अधिकारियों का कहना है कि अमेरिका इजरायल और यूक्रेन को 2 अरब डॉलर की अतिरिक्त सहायता देने पर भी विचार कर सकता है।
गाजा में मानवीय सहायता पहुंचाने पर जोर
ब्लिंकन ने कहा कि राष्ट्रपति जो बाइडेन के दौरे के समय इजरायल की तरफ हमास से लड़ने की पूरी रणनीति सामने रखी जाएगी जिससे कि आम लोगों को कम से कम नुकसान पहुंचे। इसके अलावा गाजा के आम लोगों को मदद पहुंचाने पर भी बात होगी। वाइट हाउस (White House) की तरफ से यह भी ऐलान किया गया कि बाइडेन किंग अब्दुल्लाह से मुलाकात करने के लिए जॉर्डन भी जाएंगे। इसके अलावा उनकी मुलाकात फिलिस्तीनी राष्ट्रपति महमूद अब्बास और मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल सीसी से भी होगी।
बाइडेन ने पोस्टपोन कर दी पूर्व निर्धारित यात्रा
अमेरिकी राष्ट्र्पति पहले प्यूब्लो, कोलोराडो की यात्रा पर जाने वाले थे। हालांकि इजरायल की यात्रा के लिए उन्होंने पूर्व निर्धारित दौरों को स्थगित कर दिया। वह मध्य एशिया (Central Asia) के दौरे को ज्यादा वैल्यू दे रहे हैं। बाइडेन ने फोन पर एजिप्ट के राष्ट्रपति और इराक के प्रधानमंत्री मोहम्मद शइया अल सुडानी से भी बात की थी। मंगलवार को यूरोप के कई देश भी इस युद्ध को लेकर बड़ी बैठक करने वाले हैं।