-
Advertisement
शिमला में बड़ा हादसा: गहरे नाले में गिरी कार, 4 की मौके पर मौत
संजू/शिमला। राजधानी शिमला के जुब्बल में आज बड़ा सड़क हादसा (Road Accident) सामने आया है। सरस्वती नगर पुलिस चौकी के तहत नंदपुर सड़क पर चींग कैंची के पास एक कार 300 मीटर गहरे नाले में गिर गई है। हादसे में 2 दंपति सहित चार लोगों की मौके पर मौत (Death) हो गई है। पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई है और जांच की जा रही है।
हादसे के कारणों का पता नहीं चला
इस हादसे में जान गंवाने वालों की पहचान मनीष 42 वर्षीय, पुत्र भागमल और अंजना 38 वर्षीय पत्नी मनीष गांव नंदपुर जुब्बल, जगत राम 70 वर्षीय, पुत्र रामदास गांव पुराना जुब्बल और बिमला 60 वर्षीय, पत्नी जगत राम, गांव पुराना जुब्बल की मौके पर ही मौत हो गई। फिलहाल, अभी तक हादसे के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस जांच में जुटी हुई है।