-
Advertisement
शिमला में बड़ा हादसाः खाई में गिरी पिकअप, 6 की मौत; 6 लोग गंभीर
संजू/शिमला। राजधानी शिमला (Shimla) में सोमवार सुबह एक बड़ा हादसा (Big Accident) पेश आया है। यहां सुबह एक पिकअप अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई है, जिसमें सवार 6 लोगों की मौत (4 people died) हो गई है और 6 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। IGMC शिमला में सभी घायलों का उपचार किया जा रहा है।
सुबह-सवेरे खाई में गिरी पिकअप
जानकारी के मुताबिक, सोमवार सुबह-सवेरे करीब 7 बजे कढ़ारघाट से पिकअप गाड़ी (Pickup Car) कश्मीरी मजदूरों को लेकर मंडी की ओर जा रही थी और कढ़ारघाट के पास गाड़ी खाई में गिर गई। आस-पास के लोगों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लोगों की मदद से घायलों (Injured) को सड़क पर लाया और सब को सुन्नी अस्पताल पहुंचाया गया।
3 लोगों ने मौके पर तोड़ा दम
3 लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया था और 3 की मौत अस्पताल में हुई। प्राथमिक उपचार के बाद अन्य घायलों को IGMC शिमला रेफर कर दिया गया है। पुलिस (Police) शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवा रही है। पोस्टमार्टम के बाद ही शव परिजनों को सौंपे जाएंगे। पुलिस आगामी कार्रवाई कर रही है।
शिमला ज़िले की सुन्नी तहसील के अंतर्गत कढारघाट के समीप आज एक निजी वाहन दुर्घटना में 6 मजदूरों की मृत्यु होने का समाचार दुःखद है।शोकग्रस्त परिवारों के साथ अपनी संवेदनाएं व्यक्त करता हूँ। इस हादसे में 6 अन्य लोग घायल हुए हैं जिनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं। जिला…
— Sukhvinder Singh Sukhu (@SukhuSukhvinder) December 4, 2023