-
Advertisement
हिमाचलः खनन माफिया के खिलाफ हमीरपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 16 किए गिरफ्तार
हिमाचल प्रदेश में खनन माफिया सरकार के लिए बड़ी सिरदर्द बना हुआ है। खनन माफिया ( Mining Mafia)के खिलाफ पुलिस( Police) कार्रवाई करती है लेकिन कुछ समय बाद हाल जस के तस हो जाते हैं। ताजा मामले में हमीरपुर पुलिस( Hamirpur Police) ने सुजानपुर में ब्यास नदी में खनन में जुटे माफिया पर बड़ी कार्रवाई की है। रात दो बजे पुलिस ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया और खनन करते हुए पुलिस ने मौके से पांच जेसीबी मशीन व 13 टिप्पर कब्जे में लिए हैं। इसके अलावा 16 चालकों को भी गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस को जानकारी मिली थी कि ब्यास नदी( Beas River) में खनन कर सामग्री को कांगड़ा क्रशरों में ले जाया जा रहा है , जिसपर एसपी हमीरपुर आकृति शर्मा व एसएचओ सतपाल शर्मा की टीम ने रात दो बजे इस कार्रवाई को अंजाम दिया। इसदौरान आधे जेसीबी मशीन ऑपरेटर कांगड़ा की सीमा की तरफ भाग निकले हैं। लेकिन मौके से पांच जेसीबी मशीन व 13 टिप्पर को कब्जे में ले लिया गया। साथ ही 16 चालकों को भी हिरासत में लिया गया है।
यह भी पढ़ें- हिमाचल में हादसाः खाई में गिरा कार , तीन युवकों की मौके पर गई जान
एसपी हमीरपुर की अगुवाई में पुलिस टीम ने नदी को क्रास करके खनन माफिया शिकंसा कसने में सफलता हासिल की है। पुलिस टीम की इस कार्रवाई में सुजानपुर थाना के अलावा जंगल बेरी बटालियन हमीरपुर पुलिस लाइन से भी पुलिसकर्मियों ने भाग लिया। आपको बता दें कि हमीरपुर जिला पुलिस के द्वारा खनन माफिया के खिलाफ की गई यह अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई है इस मामले में पुलिस ने माइनिंग एक्ट के तहत विभिन्न धाराओं में किस भी रजिस्टर किया है ।
एसपी आकृति शर्मा के मुताबिक पुलिस ने खनन माफिया के खिलाफ रात को सरकारी खनिज चोरी करने पर मामला दर्ज कर लिया है तथा खनन करने वाले जेसीबी आपरेटर सहित 16 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की गहन छानबीन मेंजुटी है।