-
Advertisement
Health Sector में वित्त मंत्री का बड़ा ऐलान, ब्लॉक स्तर पर बनाई जाएंगी Public Health Lab
नई दिल्ली। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज 20 लाख करोड़ रुपये के आर्थिक पैकेज से जुड़ी 5वीं और आखिरी चरण की घोषणाओं के दौरान स्वास्थ्य के क्षेत्र में एक बड़ा ऐलान किया। वित्त मंत्री ने कहा कि ग्रामीण स्तर पर स्वास्थ्य के क्षेत्र में बढ़ावा देंगे। उन्होंने ऐलान किया कि सभी जिलों में संक्रमण रोग ब्लॉक होगा और ब्लॉक स्तर पर पब्लिक हेल्थ लैब (Public Health Lab) बनाई जाएगी।
यह भी पढ़ें: Live: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का ऐलान, 40 हजार करोड़ बढ़ाया मनरेगा का बजट
वित्त मंत्री (Finance Minister) ने कहा कि ब्लॉग, जिला स्तर पर अस्पतालों को लेकर आत्मनिर्भर होंगे। लैब नेटवर्क को मजूबत किया जाएगा। साथ ही हेल्थ और वेलनेस सेंटर को बढ़ावा दिया जाएगा। वित्त मंत्री ने कोरोना से लड़ाई को और बेहतर तरीके से लड़ने के लिए पैथ लैब नेटवर्क को मजबूत करने का ऐलान किया है। ब्लॉक स्तर पर पब्लिक हैल्थ पैथ लैब बनाई जाएगी। हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर को बढ़ावा दिया जाएगा। ग्रामीण स्तर पर सभी जिलों में संक्रमण रोग ब्लॉक होगा जहां लोगों को बेहतर इलाज मिल सकेगा।
स्वास्थ्य सुधार और नई पहल- भविष्य के किसी भी महामारी के लिए भारत को तैयार करना। #AatmaNirbharApnaBharat pic.twitter.com/fblnsUSqHU
— NSitharamanOffice (@nsitharamanoffc) May 17, 2020
ग्रामीण स्तर पर स्वास्थ्य के क्षेत्र में देंगे बढ़ावा
वित्त मंत्री ने कहा कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में ऐसा ढांचा बनाए जो स्वास्थ्य के क्षेत्र (Health sector) में सुविधाएं तो दें, लेकिन साथ ही महामारी वाली परिस्थिति में भी वो लड़ने की क्षमता रखता हो। उन्होंने कहा कि इसके लिए सरकारी व्यय को स्वास्थ्य के क्षेत्र में बढ़ाया जाएगा। ग्रामीण स्तर पर स्वास्थ्य के क्षेत्र में बढ़ावा देंगे। कोरोना वायरस से लड़ने के लिए स्वास्थ्य विभाग को 15 हजार करोड़ रुपये दिए गए हैं। टेस्टिंग और लैव किट के लिए 550 करोड़ रुपये दिए गए हैं। कोरोना से जंग में लड़ रहे स्वास्थ्यकर्मियों के लिए 50 लाख रुपये के स्वास्थ्य बीमा की घोषणा की गई है। उन्होंने बताया कि 300 से अधिक घरेलू निर्माता अभी पीपीई के है, जबकि करोना वायरस से पहले एक भी घरेलू निर्माता नहीं था। उन्होंने बताया कि अब तीन लाख से अधिक पीपीई देश में बनाई जा रही है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण स्वास्थ्य, मनरेगा, कोरोना में व्यवसाय समेत कई सेक्टरों से जुड़े मुद्दे पर घोषणाएं कर रही हैं। इस दौरान उन्होंने कहा कि मनरेगा का बजट 40 हजार करोड़ रुपये बढ़ा दिया गया है। पहले मनरेगा का बजट 61 हजार करोड़ रुपये था। अब इसमें 40 हजार करोड़ का इजाफा किया गया है।
https://www.facebook.com/himachalabhinews/videos/575894786371774/