-
Advertisement
Una: खनन माफिया पर पुलिस का बड़ा प्रहार, आधा दर्जन वाहन किए जब्त
Illegal mining: जिला ऊना में अवैध खनन (Illegal Mining) को लेकर लगातार तेज हो रही सियासी गर्मी के बीच पुलिस ने खनन माफिया (Mining Mafia) पर बड़ा प्रहार करते हुए करीब आधा दर्जन वाहनों को कब्जे में लेकर बड़ी सफलता हासिल की है। मंगल और बुधवार के मध्य रात्रि की गई इस कार्रवाई के दौरान पुलिस ने शहर के करीबी घालुवाल स्थित स्वां (सोमभद्रा) नदी (Sombhadra River) में गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर डाली। इस दौरान नदी के बीचो-बीच एक जेसीबी मशीन को उतार कर अवैध रूप से खनन किया जा रहा था। जबकि पांच ट्रैक्टर खनन सामग्री को बाहर ले जाने के काम में लगे थे।
पुलिस के पहुंचते मचा हड़कंप
पुलिस टीम (Police Team) के मौके पर पहुंचते ही हड़कंप मच गया। वाहनों के चालकों ने मौके से भागने का प्रयास किया, लेकिन टीम ने मुस्तैदी दिखाते हुए सभी को धर दबोचा। एसपी राकेश सिंह ने मामले की पुष्टि की है उन्होंने कहा कि अवैध खनन को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। पुलिस द्वारा अवैध खनन को रोकने के लिए जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई जा रही है। पुलिस ने आधा दर्जन वाहनों को अपने कब्जे में लिया है जबकि मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
माइनिंग से स्कूल को भी बड़ा खतरा
वहीं, ऊना के दूर दराज गांव जोह सलोह में खड्ड के बीच चल रही माइनिंग को लेकर ग्रामीण आक्रोशित (Villagers Angry) हो गए हैं और बुधवार को ग्रामीणों का प्रतिनिधिमंडल ग्राम पंचायत की प्रधान के नेतृत्व में डीसी दरबार पहुंचा और इस खनन को रुकवाने के लिए गुहार लगाई। ग्रामीणों के प्रतिनिधिमंडल का आरोप है कि एक स्टोन क्रेशर के लिए किए जा रहे इस खनन में नियमों को तार-तार करते हुए संपदा को नुकसान पहुंचाया जा रहा है जिसके चलते खड्ड के दोनों तरफ बसी आबादियों सहित स्कूल को भी बड़ा खतरा पैदा हो चुका है।
ग्रामीणों का यह भी आरोप है कि पिछले कई सालों इसी तरह धड़ल्ले से खनन का कारोबार चल रहा है। कई बार शिकायत करने के बावजूद अभी तक इस पर नकेल नहीं कसी जा सकी है। डीसी जतिनलाल को मामले की शिकायत सौंपने के बाद ग्रामीणों ने कहा कि यदि अब भी प्रशासन ने उनकी समस्या का निदान नहीं किया तो आने वाले समय में अदालत का दरवाजा खटखटाया जाएगा। दूसरी तरफ डीसी जतिन लाल ने कहा कि ग्रामीणों के प्रतिनिधिमंडल ने खनन को लेकर शिकायत सौंपी है जिस पर उचित कार्रवाई करने के लिए संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश जारी कर दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि अवैध खनन को किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
-सुनैना जसवाल