-
Advertisement
Big Breaking | Shocking | Sukhu Govt |
हिमाचल की सुखविंदर सिंह सुक्खू की अगुवाई वाली सरकार 11 दिसंबर को दो साल की हो गई । दो साल की होते ही सुक्खू की अगुवाई वाली सरकार आम आदमी को करंट मारने लगेगी। ऐसा ही होने वाला है,इसका बंदोबस्त हो चुका है। क्योंकि प्रदेश में जनवरी 2025 से बिजली महंगी जो हो जाएगी। नए साल से उपभोक्ताओं के बिजली के बिल में दूध और पर्यावरण शुल्क शामिल होगा। बिल संशोधित करने के लिए बिजली बोर्ड ने तैयारी पूरी कर ली है। अब बढ़ी हुई दरों को लागू करने के लिए सिर्फ सरकार से आदेश का इंतजार है। सरकार से अधिसूचना जारी होते ही नई दरों के तहत बिजली बिल जारी होंगे। घरेलू उपभोक्ताओं के लिए दस पैसे प्रति यूनिट और अन्य के लिए दो रुपये तक बिजली के दाम बढ़ेंगे। इससे प्रदेश के 27 लाख से अधिक उपभोक्ताओं को महंगी बिजली का करंट लगेगा। अब आप समझ गए होंगे कि सुक्खू सरकार सच में करंट मारने वाली है।