-
Advertisement
पाकिस्तान में बड़ा हादसा: लाहौर से कराची जा रही Flight एयरपोर्ट के पास Crash, दर्जनों घर भी चपेट में आए
कराची। पाकिस्तान (Pakistan) के कराची से एक बड़े विमान हादसे की खबर आ रही है। पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस (PIA) का लाहौर से कराची जा रहा विमान कराची एयरपोर्ट के पास क्रैश (Crash) हो गया है। रिपोर्ट्स के अनुसार विमान में करीब 100 यात्री सवार थे। यह जिन्ना इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास क्रैश हुआ। मिली जानकारी के अनुसार प्लेन में आई तकनीकी खराबी की वजह से हादसा हुआ। बताया जा रहा है कि दर्जनों घर इस विमान की चपेट में आए हैं। विमान रिहायशी इलाके के पास गिरा है।
यह भी पढ़ें: बंगाल के बाद अम्फान प्रभावित ओडिशा का दौरा करने पहुंचे PM Modi; 1 हजार करोड़ पर भड़कीं ममता
मॉडल कॉलोनी के पास जिन्ना गार्डन इलाके में गिरा प्लेन
It’s PIA PK303 @airbus A320 which has gone down on a residential area of model colony short of Karachi airport. The wreckage and several homes are on fire. Prayers for everyone but this is painfully sad. pic.twitter.com/ZPWjz1BZTt
— Fakhr-e-Alam S.I & S.E (@falamb3) May 22, 2020
स्थानीय मीडिया के अनुसार फ्लाइट A-320, 90 यात्रियों को लेकर जा रही थी। विमान लाहौर से कराची जा रहा था और मालिर में मॉडल कॉलोनी के पास जिन्ना गार्डन इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें दुर्घटनास्थल से धुएं के गुबार उठते दिखाई दे रहे हैं। एंबुलेंस और अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं। पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक, विमान के उतरने से एक मिनट पहले उसका संपर्क टूट गया था। पाकिस्तानी सेना क्विक रिएक्शन फोर्स और पाकिस्तान रेंजर्स के जवान दुर्घटनास्थल पर पहुंच गए हैं। वे राहत और बचाव कार्य में जुट गए हैं।