-
Advertisement
चोटों से कप्तान धोनी समेत चेन्नई की पेस बेटरी हो रही है डाउन
नई दिल्ली । आईपीएल के अपने चौथे मैच में राजस्थान रॉयल्स से तीन रन की हार के बाद चेन्नई सुपर किंग्स एक और मुश्किल का सामना कर रही है।बुधवार को चेन्नई सुपर किंग्स को अपने होम ग्राउंड पर हार का सामना करना पड़ा। इस हार से टीम नहीं निकल पाई थी कि अब चेन्नई के कोच स्टीफन फ्लेमिंग की कही बात ने चेन्नई के समर्थकों के सामने एक और मुश्किल पैदा कर दी है। राजस्थान से हार के बाद फ्लेमिंग ने बताया कि टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी घुटने की चोट से जूझ रहे हैं। फ्लेमिंग ने एमएस धोनी की फिटनेस की तारीफ करते हुए कहाए धोनी टूर्नामेंट शुरू होने से एक महीना पहले आ गए थे तो उन्हें कुछ ज्यादा करने की जरुरत नहीं पड़ी। वो फिट रहे। उन्होंने रांची में कुछ नेट्स किए। मगर चेन्नई आने से एक महीना पहले उन्होंने फिटनेस पर काफी काम किया था।
धोनी को पहले ही मैच में लगी थी चोट
धोनी को घुटन में ये चोट आईपीएल के पहले ही मैच में आई थी। इस मैच के बाद अगले कुछ मैचों के दौरान लंगड़ाते हुए दिखे। हालांकि धोनी ने आईपीएल के अभी तक हुए अपने चारों मैच खेले हैं लेकिन चेन्नई को अपने चार में से दो मैचों में हार मिली। लेकिन चेन्नई की टीम में प्लेयर्स की चोट टीम प्रबंधन के साथ समर्थकों के लिए भी मुश्किल पैदा कर रही है।
पेस बेटरी पर चोटों का ज्यादा असर
धोनी के साथ ही चेन्नई सुपर किंग्स की तेज गेंदबाजी को धार देने वाली पेस बैटरी भी चोटो का सामना कर रही है। काइल जेमीसन की जगह टीम में शामिल किए गए दक्षिण अफ्रीकी पेसर सिसांदा मगाला भी चोट का सामना कर रही है। मगाला इस चोट की वजह से अगले दो हफ्ते के लिए टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। मगाला को ये चोट राजस्थान के खिलाफ मैच के दौरान कैच लेते वक्त अंगुली में चोट लगी थी। आईपीएल ऑक्शन में 16.25 करोड़ रुपये में खरीदे गए इंग्लैंड के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स भी एड़ी की चोट के कारण कुछ मैचों से बाहर हो गए हैं। तेज गेंदबाज दीपक चाहर को मुंबई इंडियंस के खिलाफ लगी हैमस्ट्रिंग की चोट की वजह से माना जा रहा है कि वो भी पूरे सीजन के लिए टीम से बाहर हो गए हैं। हालांकि फ्लेमिंग ने बताया कि दीपक चाहर सिर्फ कुछ हफ्तों के लिए बाहर हुए हैं। वहीं स्टोक्स की हालत पर हर दिन नजर रखी जा रही है।
आईपीएल से पहले ही चोटिल होने लगे थे प्लेयर्स
चेन्नई सुपर किंग्स की टीम आईपीएल शुरू होने से पहले ही प्लेयर्स की चोटों से जूझ रही है। श्रीलंका के पेसर मथीशा पथिराना को न्यूजीलैंड टूर के दौरान कोविड.19 से जूझना पड़ा था। हालांकि अब वह ठीक हैं और टीम में चयन के लिए उपलब्ध हैं। फ्लेमिंग का कहना है कि हम पथिराना के साथ जल्दबाजी नहीं करना चाहते। काइल जेमीसन और मुकेश चौधरी भी चोट की वजह से टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे। चेन्नई सुपर किंग्स को अगला मैच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ बेंगलुरु में 17 अप्रैल को खेलना है। चेन्नई सुपरकिंग्स अपना अगला मुकाबला सोमवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ खेलेगी।
यह भी पढ़े:हिटमैन रोहित शर्मा धोनी से अपने पास ले गए आईपीएल का ये बड़ा रिकार्ड
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group