-
Advertisement
TGT वालों को बड़ी राहत, आयु सीमा में छूट लागू, CBT के अंक तय
Himachal News : हिमाचल प्रदेश राज्य चयन आयोग ने टीजीटी के 937 पदों की भर्ती की अधिसूचना में संशोधन करते हुए अधिकतम आयु सीमा में दो साल की बढ़ोतरी की है। अब यह सीमा 45 की जगह 47 वर्ष कर दी गई है। साथ ही कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट यानी सीबीटी में न्यूनतम अंक भी तय कर दिए हैं। राज्य चयन आयोग की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार टीजीटी भर्ती के लिए होने वाले कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट में सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए कम से कम 35 फीसदी अंक प्राप्त करना अनिवार्य होगा और एससी , एसटी , ओबीसी और स्वतंत्रता सेनानी के परिवारों से संबंधित उम्मीदवारों के लिए 30 फीसदी अंक निर्धारित किए गए हैं।
वेटिंग पैनल की भी व्यवस्था
टीजीटी भर्ती में वेटिंग पैनल की भी व्यवस्था की गई है। अगर 25 तक के पदों के लिए भर्ती होती है, तो 25 फीसदी अतिरिक्त उम्मीदवारों की सूची पैनल में होगी, जिसमें कम से कम दो उम्मीदवारों को शामिल किया जाएगा। 25 से 50 पदों के लिए यह 15 फीसदी होगा, जबकि 50 से अधिक पदों के लिए यह 10 फीसदी रहेगा, जिसमें कम से कम आठ उम्मीदवारों को पैनल में रखा जाएगा।
अतिरिक्त आयु छूट
जहां तक आयु में छूट का सवाल है तो राज्य चयन आयोग ने यह भी स्पष्ट किया है कि हिमाचल प्रदेश के अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, दिव्यांगजन और स्वतंत्रता सेनानी परिवारों से संबंधित अभ्यर्थियों को निर्धारित नियमों के तहत अतिरिक्त आयु छूट दी जाएगी।
तीन जुलाई तक करें आवेदन
आयोग के माध्यम से टीजीटी के 937 पदों पर आवेदन की प्रक्रिया चल रही है। तीन जुलाई तक अभ्यर्थी इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। टीजीटी आट्र्स के 437, टीजीटी नॉन मेडिकल के 343 पद और टीजीटी मेडिकल के 169 पद भरे जाने हैं।
संजू चौधरी
