-
Advertisement
Bigg Boss 17: अंकिता लोखंडे प्रेग्नेंट? बोलीं- ‘खट्टा खाने का मन करता है’
बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान के रियलिटी शो ‘बिग बॉस 17’ (Bigg Boss 17) के हर नए एपिसोड में भरपूर मस्ती और झगड़े देखे जा रहें हैं। अकसर अंकिता लोखंडे को अपने पति विक्की जैन के साथ लड़ते देखा जाता है। लेकिन इस बीच एक लेटेस्ट एपिसोड सामने आया है कि शायद अंकिता लोखांडे (Ankita Lokhande) मां बनने वाली हैं।
‘बिग बॉस के घर में सब बंद है’।
दरअसल, लेटेस्ट एपिसोड (Latest Episode) में अंकिता किचन एरिया में बैठी हुई रिंकू धवन और जिगना से बात करते हुए कहती हैं कि उन्हें हर शाम उल्टी जैसा महसूस होता है और खट्टा खाने का मन करता है। अंकिता की बात सुनकर रिंकू और जिगना कहती हैं-‘ये तो अच्छी प्रॉब्लम है’। इसपर अंकिता कहती हैं कि ‘नहीं, नहीं ऐसा कुछ नहीं है…. ‘बिग बॉस के घर में सब बंद है’। तब रिंकू बोलीं कि ‘पहले के कर्म भी तो होते हैं कुछ’। इस बात को सुनकर अंकिता ने कहा ‘हां मुझे भी लगता है ऐसा कुछ’
आपको बता दें कि बिग बॉस के घर (Bigg Boss House) में आने से पहले अंकिता लोखंडे ने बेबी प्लानिंग को लेकर खुलकर बात की थी। हाउसमेट्स को दिए एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने कहा था कि वे अगले साल बेबी प्लान कर सकती है।
यह भी पढ़े:कपिल शर्मा का शो टीवी से हुआ गायब, फैंस को नई जगह पर अब यहां दिखेगा