-
Advertisement
Mandi जिला के बल्ह में Bihar के ठेकेदार की मौत, जांच में जुटी पुलिस
सुंदरनगर। मंडी जिला के बल्ह में एक प्रवासी ठेकेदार की अचानक मौत हो गई है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने मौके पर जाकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सौंप दिया गया है। जानकारी के अनुसार मूलतः बिहार का रहने वाला प्रवासी ठेकेदार जिला मंडी के बगला में एक मकान निर्माण के काम के लिए बने टीन के शैड में रहे थे और इस बीच सोमवार को जब अन्य दो साथी मजदूर उठे तो बगल में सोया विजय कुमार उर्फ राहुल पुत्र लुरन शाह निवासी गोचारी खगडिया जिला बिहार अचेत अवस्था में पड़ा हुआ था।
यह भी पढ़ें: Himachal का मामला- नाबालिग बेटी को बाप ने ही बनाया हवस का शिकार
वहीं साथी मजदूरों ने उसे उठाने का प्रयास किया तो पाया कि उसकी मौत हो चुकी है। इस पर पुलिस थाना बल्ह को सूचित किया गया तो मौके पर पुलिस ने आकर लाश को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। विजय कुमार उर्फ राहुल मिस्त्री का काम करता है और दो साथी उसके सहयोगी थे। लॉकडाउन के बाद निर्माण कार्य बंद हुआ तो तीनों वहीं टीन के शैड में पिछले 16 दिन से थे। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार विजय कुमार उर्फ राहुल मंडी में पिछले 12 वर्ष से रह रहा है और थनेहड़ा मुहल्ला में किराए के कमरे में रहता है, लेकिन खुद मकान निर्माण के लिए टीन के शैड में यहां बगला में सहयोगी मजदूरों के साथ रह रहा था। पुलिस मौत के कारणों की जांच कर रही है। मामले की पुष्टि एसपी मंडी गुरदेव चंद शर्मा ने की है। उन्होंने कहा कि प्रवासी ठेकेदार की मौत के कारण का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद किया जाएगा। उन्होंने कहा कि लाश के शरीर में कहीं चोट और अन्य मारपीट के निशान नहीं हैं।