-
Advertisement
#Biharelection के दूसरे चरण के मतदान के बीच छपरा में #हंगामा, नीतीश-राबड़ी-तेजस्वी ने डाले वोट
बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Election) के दूसरे चरण के लिए मतदान शुरू हो चुका है। दूसरे चरण के तहत मंगलवार यानी आज 94 सीटों पर बिहार की जनता अपने मत का इस्तेमाल कर रही है। इस बीच छपरा (Chapra) में इवीएम में गड़बड़ी की बाद हंगामे की खबर आ रही है। यहां गरखा के मतदान केंद्र संख्या 248 पर फिलहाल मतदान रोक दिया गया है। चुनाव अधिकारी वोटरों को समझाने में जुटे हैं।
बताया जा रहा है कि किसी ने इवीएम में गड़बड़ी की अफवाह फैलाई, जिसके बाद हंगामा शुरू हो गया। दूसरे चरण में होने वाले मतदान में आज सीएम पद के दो दावेदार राजद नेता तेजस्वी यादव और प्लूरल्स प्रेसिडेंट पुष्पम प्रिया चौधरी समेत तेज प्रताप यादव जैसे कई दिग्गजों की किस्मत ईवीएम में बंद होगी। मतदान के साथ ही 243 सदस्यीय बिहार विधानसभा के लिए 165 सीटों पर चुनाव लड़ने वाले प्रतिनिधियों की किस्मत भी ईवीएम में कैद हो जाएगी। दूसरे चरण में 2,86,11,164 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे। इसी बीच रिपोर्ट आई है कि दरभंगा जिले के गौड़ाबौराम व कुशेश्वरस्थान विधानसभा क्षेत्रों में चार ईवीएम बदलने पड़े हैं।
वहीं, बिहार के सीएम नीतीश कुमार, पूर्व सीएम राबड़ी देवी और राजद नेता तेजस्वी यादव ने पटना में अपना वोट डाला। नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने लोगों से अधिक से अधिक संख्या में अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की। तेजस्वी यादव ने कहा कि सभी लोग लोकतंत्र के त्योहार में हिस्सा लें। कोरोना को देखते हुए अपनी सुरक्षा का ख्याल रखें। तेजस्वी ने कहा कि बिहार में परिवर्तन की लहर बह रही है। मुझे पूरा भरोसा है कि बिहार के वोटर इस बार बदलाव के लिए वोट करेंगे।