-
Advertisement
बीजापुर: सुरक्षाबल और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में CRPF का जवान शहीद
बीजापुर। पूरे देश में जारी कोरोना वायरस के कहर के बीच जहां हर कोई अपने घरों से बाहर निकलने से पहले 10 बार सोच रहा है, वहीं देश के विभिन्न इलाकों में आतंक का पर्याय माने जाने वाले नक्सली अपनी हरकतों से बाज आने को तैयार नहीं हो रहे हैं। ताजा अपडेट के मुताबिक सोमवार दोपहर छ्त्तीसगढ के बीजापुर के जंगलों में सुरक्षाबल औऱ नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ (Encounter) में सीआरपीएफ (CRPF) की 170 वीं बटालियन का एक जवान शहीद हो गया।
यह भी पढ़ें: Handwara Encounter : पीएम मोदी ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि, बोले- कभी भुलाया नहीं जा सकेगा बलिदान
शहीद जवान का नाम कांस्टेबल मुन्ना यादव है। मिली जानकारी के अनुसार रविवार को छ्त्तीसगढ के घोर नक्सलप्रभावित इलाके बीजापुर (Bijapur) के गंगालूर और मिरतुर में एंटी नक्सल ऑपरेशन के लिए सुरक्षाबल के जवान निकले थे। जहां आज दोपहर मिरतुर के हुर्रेपाल के जंगलों में अचानक सुरक्षाबल और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई जिसमें सीआरपीएफ के एक जवान शहीद हो गया। वहीं सुरक्षाबलों द्वारा नक्सलियों (Naxalites) की तलाश करने के लिए इलाके में सर्च ऑपरेशन अब भी चल रहा है।