-
Advertisement

देहरा के बनखंडी में बाइक हादसा, पंजाब के श्रद्धालु की मौ#त, एक घायल
Accident in Dehra: देहरा में कुछ देर पहले एक दर्दनाक हादसा Accident) हुआ है। यहां पर बनखंडी में एक बाइक हादसे में एक व्यक्ति की जान ( Person died) चली गई, जबकि एक और युवक घायल हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है।
बताया जा रहा है पंजाब कुछ श्रद्धालु बाइक्स पर सवार हो कर मंदिरों के दर्शन करने के लिए जा रहे थे। इसी बीच बनखंडी के पास एक बाइक हादसे( Bike accident) की शिकार हो गई। मृतक की पहचान दीप निवासी अमृतसर के रूप में हुई है। हादसा इतना भयंकर था कि बाइक सवार की मौके पर मौत हो गई और शव शव-विशत हालत में सड़क पर पड़ा रहा। हादसे के कारणों का पता नहीं चल पाया है। रानीताल पुलिस मौके पर पहुंच गई है और हादसा के कारणों की जांच की जा रही है। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है।