-
Advertisement
पुलिस का एक और कारनामा…एक किलोमीटर नहीं चली बाइक, 100 किलोमीटर दूर चालान
सोलन। हिमाचल पुलिस (Himachal Police) किसी न किसी मामले में हमेशा सुर्खियों में रहती है। आपको याद ही होगा कि कुछ समय पूर्व घर के बाहर खड़ी एक स्कूटी (Scooty) का चालान पुलिस ने किया था। ऐसा ही एक मामले में फिर हिमाचल पुलिस चर्चा में है। यहां एक बाइक सोलन (Solan) में खड़ी थी और पुलिस ने नाहन में उस बाइक का चालान कर दिया। मामला सोलन के धरोट का है। यहां 28 दिसंबर से घर पर खड़ी बाइक (Bike) एचपी 14 सी 5527 का नाहन पुलिस ने चालान कर दिया। बाइक पर चालान होने का मैसेज जब बाइक मालिक के पास पहुंचा तो वह हैरान रह गया।
यह भी पढ़ें-हिमाचलः लोक सेवा आयोग ने नायब तहसीलदार के 20 पदों पर निकाली वैकेंसी
बाइक मालिक का कहना है कि उनकी बाइक उनके घर धरोट में खड़ी है और एक किलोमीटर भी नहीं चली है तो फिर चालान (Challan) कैसे हो सकता है। उन्होंने चालान को रद्द करने की मांग की है। हेमंत का कहना है कि उन्होंने नंबर पता कर नाहन (Nahan) में बात भी की थी, परंतु उन्हें कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला है। हालांकि इस मामले में अब तक पुलिस की ओर कोई जवाब नहीं मिला है, परंतु पुलिस की यह कार्रवाई एक बार फिर सवालों के घेरे में आ गई है। आपको बताते चलें कि सोलन और नाहन की दूरी करीब-करीब 100 मिलोमीटर है।