-
Advertisement
हिमाचल में हादसे: एक युवक की गई जान, 4 स्कूली बच्चों सहित 7 घायल
ऊना। हिमाचल के ऊना और शिमला जिला में दो दर्दनाक हादसे (Road Accident) हुए हैं। इन हादसों में एक युवक की मौत हो गई। वहीं 4 स्कूली बच्चों सहित 7 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है। पहला हादसा ऊना (Una) जिला में हुआ है। यहां सिकरां दा परोह में हुए दर्दनाक हादसे में एक बाइक चालक (Bike Rider) की मौत हो गई। जबकि बाइक के पीछे सवार युवक गंभीर रूप से घायल हुआ है। मृतक युवक की पहचान प्रजवल पुत्र पर्वत वाशंटू निवासी तेलगांव रोहडू व घायल की पहचान तनुज के रूप में हुई है। घायल युवक को उपचार के लिए क्षेत्रीय अस्पताल ऊना रेफर कर दिया गया है।
यह भी पढ़ें:हिमाचल में 19 साल के युवक ही हत्या, दो टुकड़ों में घर से कुछ दूर मिला शव
बताया जा रहा है कि दोनों युवक बाइक पर अंब की तरफ जा रहे थे। इस दौरान सिकरां दा परोह मोड़ पर सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक चालक ने उनकी तरफ आकर कट मारा तो युवक घबरा गए और उनकी बाइक अनियंत्रित होकर उस ट्रक (Truck) के पीछे पहियों से जा टकराई। हादसे में बाइक चालक प्रजवल के सिर पर गंभीर चोट आने के कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई। जबकि बाइक के पीछे सवार तनुज गंभीर रूप से घायल हो गया और उसे उपचार के लिए सिविल अस्पताल अंब लाया गया। यहां से उसे प्राथमिक उपचार देने के बाद क्षेत्रीय अस्पताल ऊना रेफर कर दिया गया है। एसएसपी ऊना प्रवीण धीमान ने बताया कि पुलिस ने मृतक युवक का पोस्टमार्टम करवाने के बाद स्वजनों के हवाले कर दिया है। वहीं हादसे के संबंध में आरोपित ट्रक चालक के खिलाफ केस दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें:हिमाचल: मणिकर्ण में बाढ़ में लापता युवक का सुंदरनगर झील में मिला शव, 3 अभी भी लापता
वहीं दूसरा हादसा शिमला (Shimla) जिला के थाना कुपवी से सामने आया है। यहां टिक्कर के साथ डिम्मी नामक स्थान पर एक बोलेरो गाड़ी अनियंत्रित होकर सड़क से लगभग 80 मीटर नीचे खेतों में जा गिरी। इस गाड़ी में 6 लोग सवार थे, जिनमें 4 स्कूली बच्चे व एक पुरूष व महिला शामिल हैं। हादसे में सभी लोग घायल हुए हैं। सभी घायलों को उपचार के लिए सिविल अस्पताल कुपवी (Kupvi) लाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद पांच घायलों को आईजीएमसी शिमला रेफर कर दिया है। घायलों की पहचान गाड़ी चालक नारायण पचनाईक (45) गांव टिक्कर तहसील कुपवी, लक्ष्मी देवी पत्नी स्व प्रकाश चंद गांव टिक्कर तहसील कुपवी, गौरव पुत्र गोपाल आंचल पुत्री गोपाल गांव टिक्कर तहसील कुपवी, आयुश व रूही पुत्रियां अनील गांव टिक्कर तहसील कुपवी, गौरव, आंचल, आयुश व रूही चारों स्कूल में पढ़ने वाले बच्चे बताए जा रहे हैं। वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…