- Advertisement -
पांवटा साहिब। हिमाचल के सिरमौर (Sirmaur) जिला में हुए सड़क हादसे (Road Accident) में एक व्यक्ति की मौत हो गई। व्यक्ति फैक्ट्री का कर्मचारी था और काम के बाद घर लौट रहा था। हादसे में व्यक्ति की बाइक को पहले एक ट्रक ने फिर कार ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसा पांवटा साहिब में एनएच पर देर रात को हुआ। वहीं सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है। मिली जानकारी के अनुसार फैक्ट्री कर्मचारी सुल्तान मोहम्मद पुत्र यामिन अली निवासी गांव क्यारदा उम्र करीब 44 साल अपनी बाइक पर पांवटा साहिब की तरफ जा रहा था।
वहीं तिरुपति फैक्ट्री के पास एक ट्रक (Truck) ने उसकी बाइक (Bike) को जोरदार टक्कर मार दी। जिससे बाइक अनियंत्रित हो गई। इसी दौरान सड़क के दूसरी तरफ से आ रही कार (Car) से टकरा गई। जिससे सुल्तान सड़क पर गिर गया और उसके सिर पर गहरी चोटें आईं। घायल को फैक्ट्री के अन्य कर्मचारी पवन कुमार ने 108 एंबुलेंस के माध्यम से पांवटा साहिब सिविल अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं हादसे की सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रक और कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।
- Advertisement -