-
Advertisement
तेज रफ्तार बाइक सवार की सड़क हादसे में मौत
ऊना। उना-हमीरपुर हाईवे पर सड़क हादसे (Road Accident) में 33 वर्षीय युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान समूह कला पंचायत गांव सौड़ निवासी राजीव कुमार उर्फ दीपी के रूप में की गई है। बताया जाता है कि युवक बाइक पर सवार होकर कहीं से आ रहा था। समूह कला के निकट उसने सड़क किनारे खड़ी ट्रक में जोरदार टक्कर मार दी। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। वहीं, आगे की कार्रवाई में जुट गई।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group
Tags