- Advertisement -
बिलासपुर/पांवटा साहिब। नशे के खिलाफ छेड़े अभियान में पुलिस ने आज चिट्टे और अवैध शराब के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। बिलासपुर (Bilaspur) में चिट्टे के साथ गिरफ्तार दो लोग पति पत्नी हैं। इनकी उम्र 24 और 21 साल बताई जा रही है। वहीं जिला में पहली बार किसी दंपत्ति को चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया गया है। इसी तरह से बिलासपुर में पुलिस ने एक ढाबे से 21 बोलतें अवैध शराब (illegal liquor) की बरामद की है। पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।
पहले मामले में बिलासपुर की सुरक्षा शाखा टीम ने बद्दाघाट रोड पर गश्त के दौरान एक तेज रफ़्तार कार को शक के आधार पर रोका। जिसमें बैठे लड़के ने अपना नाम विवेक (24) पुत्र प्रदीप शर्मा गांव कोटला डाकघर बाड़ी मझेडवां तहसील घुमारवीं जबकि साथ बैठी उसकी पत्नी ने अपना नाम आकांक्षा (21) बताया। पूछताछ के दौरान पुलिस को उनपर शक हुआ। जिसके चलते जब कार की तलाशी ली तो चालक की सीट के फुटमैट के नीचे पॉलिथीन में 12.49 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। पुलिस ने दंपत्ति को चिट्टे के साथ गिरफ्तार कर लिया है। घुमारवीं थाना में मामला दर्ज किया गया है।
इसी तरह से पुलिस थाना पांवटा साहिब की टीम को गश्त के दौरान गुप्त सूचना मिली कि सियाराम निवासी गांव केदारपुर अपने ढाबा पर अवैध शराब बेचने का धंधा करता है। पुख्ता सूचना के आधार पर पुलिस टीम द्वारा व्यक्ति के ढाबे पर दबिश दी। तलाशी के दौरान उसके कब्जे से 21 बोतलें अवैध देसी शराब की बरामद की गईं। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
- Advertisement -