-
Advertisement
बिलासपुर पुलिस ने कुल्लू के तीन युवकों से पकड़ी नशे की खेप
बिलासपुर। चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाइवे पर थाना सदर पुलिस की टीम ने नशे की खेप पकड़ी है। पुलिस ने इस मामले में तीन युवकों को हिरासत में लिया है। तीनों युवक कुल्लू के रहने वाले हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आगे कार्रवाई की जा रही है।
जानकारी के अनुसार पुलिस ने गाड़ियों की चेकिंग के लिए नाकाबंदी की हुई थी। इस दौरान मनाली की ओर से आई एक ऑल्टो गाड़ी को चेकिंग के लिए रोका गया तो चालक पुलिस टीम को देख कर हड़बड़ा गया और गाड़ी को भगाने की कोशिश करने लगा लेकिन नाकाम हुआ। इस गाड़ी में 3 युवक बैठे हुए थे। जब पुलिस टीम ने गाड़ी की चेकिंग की तो एक बैग से 1 किलो 804 ग्राम चरस बरामद की गई। इस मामले में तीनों को पुलिस ने गिरफ्तार कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। इन युवकों की पहचान माया दास निवासी गांव तपरूवाई कुल्लू , लाभ चंद निवासी दारला कुल्लू व अमित कुमार गांव पथाला कुल्लू के रूप मे हुईं है। मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी राज कुमार ने बताया कि पुलिस ने भारी मात्रा में चरस बरामद की गई है। उन्होंने कहा नशे का कारोबार करने वालों के खिलाफ अभियान जारी है।