- Advertisement -
बिलासपुर। हिमाचल पुलिस नशे पर लगाम लगाने के लिए पूरे प्रयास कर रही है। आए दिन जगह -जगह पर लोग नशे का सामान के साथ पकड़े जा रहे हैं। जिला बिलासपुर के तहत थाना बरमाणा में पुलिस ने एक कार से चिट्टा बरामद किया है। इस संबंध में पुलिस मामले दर्ज कर लिया है और जांच की जा रही है।
जानकारी के अनुसार बरमाणा पुलिस टीम गत रात्रि गश्त पर थी और गाड़ियों की रूटीन चेकिंग की जा रही थी। इसी दौरान बिलासपुर की ओर से आई टैक्सी को चेकिंग के लिए रोका गया। चालक गाड़ी को किनारे लगा कर अपने दस्तावेज पुलिस को दिखा रहा था तो उसी दौरानकार मैं बैठा दूसरा व्यक्ति घबरा गया। पूछे जाने पर वह कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया। पुलिस ने शक के आधार पर गाड़ी के डेशबोर्ड की तलाशी ली गई तो पुलिस को उसमें एक लिफाफा बरामद हुआ। खोलने पर उसमें 4.13ग्राम चिट्टा पाया गया। पुलिस ने व्यक्ति को हिरासत में लेकर मामला दर्ज कर लिया है और जांच की जा रही है।डीएसपी बरमाणा राजकुमार ने मामले की पुष्टि की है।
- Advertisement -