-
Advertisement
Bilaspur में बदमाशों से झड़प में एक पुलिस अधिकारी घायल, तीन गिरफ्तार
बिलासपुर। जिला बिलासपुर (Bilaspur) में भगेड़ चौक पर पुलिस की बदमाशों के साथ झड़प हुई है। इसमें एक पुलिस अधिकारी घायल (Police officer injured) हुआ है। पुलिस ने तीन बदमाशों को दबोचा है। मामला पिछली रात करीब 1 बजे का है। बिलासपुर डीएसपी संजय शर्मा की अगुवाई में पकड़े गए तीनों बदमाशों के खिलाफ थाना में गाड़ी चोरी (Car theft) करके मारपीट का मामला दर्ज कर किया गया था। इस आधार पर डीएसपी संजय शर्मा ने अपनी टीम के साथ देर रात ही इन बदमाशों को पकड़ने के लिए जाल बिछा दिया। भगेड़ चौक पर पुलिस की बदमाशों से झड़प हो गई। बिलासपुर पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया।
यह भी पढ़ें: भारत-चीन सेना के बीच हिंसक झड़प के बाद तीनों सेनाएं अलर्ट, LAC पर अतिरिक्त जवान तैनात
बताया जा रहा है कि इन तीन युवकों के खिलाफ अभी तक सदर, बरमाणा व झंडूता थाना में 21 से अधिक मामले दर्ज किए गए हैं। वहीं, इनमें से कुछ मामले कोर्ट (Court) के अधीन हैं। ऐसे में पकड़े गए तीन बदमाशों से पूछताछ करने पर बिलासपुर पुलिस को अन्य सफलताएं भी प्राप्त हो सकती हैं। उधर, बिलासपुर डीएसपी (DSP Bilaspur) संजय शर्मा ने बताया कि पकड़े गए तीन युवकों की पहचान सूर्या चंदेल, दीपक चंदेल और प्रवीण कुमार के रूप में हुई है। इनके खिलाफ धारा 341, 342, 323, 364, 504 आईपीसी के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस द्वारा पकड़े गए तीन आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।