-
Advertisement
नौणी चौक पर बिना Pass क्रेन व कार चालक को रोका, डॉक्यूमेंट की फाइल से निकला Chitta
बिलासपुर। जिला पुलिस ने चंडीगढ़-मनाली एनएच पर स्थित नौणी चौक पर दो आरोपियों को चिट्टे के साथ पकड़ा है। पुलिस ने आरोपियों को हिरासत में लेकर अगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार बुधवार देर शाम पुलिस अधिकारियों ने वहां एक क्रेन के साथ अटैच की गई कार (एचपी 31सी 2603) को जांच के लिए रोका और क्रेन व कार चालक से कर्फ्यू पास के बारे में पूछा। वे लोग कोई दस्तावेज पेश नहीं सके।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group
पुलिस ने इस दौरान कार में सवार अजीत कुमार निवासी जरल जिला मंडी व उत्तम चंद निवासी जरल से कार के दस्तावेज मांगे। जब अजीत कुमार पुलिस कर्मचारियों को डॉक्यूमेंट की फाइल दिखाने लगा तो उसमें से अचानक प्लास्टिक के लिफाफे की तीन पुड़िया नीचे गिरी। इन पुड़िया के खालने पर उनसे कुल 125.20 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया। पुलिस ने अजीत कुमार निवासी जरल जिला मंडी व उत्तम चंद को गिरफ्तार कर लिया है व कार को भी जब्त कर लिया है। उधर, डीएसपी मुख्यालय संजय शर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि पुलिस ने नौणी चौक नाके के दौरान दो आरोपियों से 125.20 ग्राम चिट्टा बरामद किया है। मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी गई है।