-
Advertisement
हिमाचल: मंच पर फूट-फूटकर रोए बीजेपी प्रत्याशी शशि बाला और हंसराज, जाने क्या था मामला
शिमला। हिमाचल में बीजेपी नेता महेश्वर सिंह (BJP leader Maheshwar Singh) के बाद अब शिमला जिला के रोहड़ू (Rohru) में बीजेपी प्रत्याशी शशि बाला (Shashi Bala) भी मंच पर जमकर रोई। यही नहीं चंबा के चुराह में विधानसभा उपाध्यक्ष हंसराज भी मंच पर भावुक हो गए। रोहड़ू (Rohru) में मंच पर जनता को संबोधित करते हुए फूट-फूटकर रोई शशि बाला ने बीजेपी के बागी उम्मीदवारों को कांग्रेस की बी टीम बताया। यही नहीं उन्होंने उन पर लगाए भ्रष्टाचार के आरोपों को झूठ का पुलिंदा करार दिया। शशि बाला ने कहा कि उन्होंने अब तक पंचायत प्रधान से लेकर जिला परिषद तक का चुनाव लड़ा है। लेकिन उन्होंने कभी भ्रष्टाचार (Corruption) नहीं किया। लेकिन रोहडू़ में कुछ लोग चुनाव हारने के बाद उन पर झूठे आरोप लगा रहे हैं। यह लोग उन पर ठेकेदारों से अवैध पैसों की वसूली करने के आरोप लगा रहे हैं। इसके अलावा उन पर अधिकारियों के तबादले करवाने के भी आरोप लगाए गए हैं। उन्होंने मंच से आरोप लगाने वालों को चेतावनी दी कि यदि वह सही हैं तो मामलों की जांच करवाएं। शशि बाला आज चिड़गांव में जनसभा के दौरान उत्तराखंड के स्वास्थ्य शिक्षा एवं सहकारिता मंत्री धन सिंह रावत, उत्तराखंड पुरोला विधानसभा से विधायक दुर्गेश ने भी संबोधित किया।
यह भी पढ़ें:नड्डा के सामने रो पड़े महेश्वर सिंह, भाषण बीच में ही रोककर कुर्सी पर जा बैठे
भाषण के दौरान भावुक होकर रोने लगे विस उपाध्यक्ष हंसराज
इसी तरह से विधानसभा उपाध्यक्ष एवं चुराह विस क्षेत्र से बीजेपी प्रत्याशी हंसराज (BJP candidate Hansraj) भी आज मंच से जनता का संबोधित करते हुए भावुक हो गए और रोने लगे। उन्होंने कहा कि आज मुझे यह सुनने को मिल रहा है कि मैंने चुनाव जीतने के बाद कुछ नहीं किया। उन्होंने कहा कि मैंने चुनाव (Election) जीतने के बाद से अब तक चुराह के लिए क्या कुछ नहीं किया। चंबा, शिमला ही नहीं बल्कि दिल्ली तक चुराह के लिए लड़ाई लड़ी और यहां का विकास करवाया। उन्होंने कहा कि मैंने चुराह की जनता की सेवा करने के लिए कोई कमी नहीं छोड़ी। इसके बावजूद भी जब उन्हें यह कहा जा रहा है कि वह चुनाव नहीं जीत सकते तो इससे उनका मनोबल टूटता है। इस दौरान मंच पर सीएम जयराम ठाकुर (CM Jai Ram Thakur) भी मौजूद थे।