-
Advertisement
40वें वर्ष में प्रवेश कर गई BJP, हिमाचल में कुछ इस तरह मनाया स्थापना दिवस
शिमला। बीजेपी (BJP) के 40वें स्थापना दिवस पर संपूर्ण हिमाचल वासियों को बधाई देते हुए बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल (Dr. Rajeev Bindal) ने कहा कि आज बीजेपी 40 वर्ष में प्रवेश कर गई है। दो सांसदों की पार्टी से शुरू हुई पार्टी आज 303 सांसदों वाली पार्टी है। उन्होंने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना की इस संकट की घड़ी में बीजेपी अपने मूल सिद्धान्त पर चल रही है, पहले देश फिर पार्टी सबसे बाद में मैं, इसलिए पार्टी सभी क्षेत्रों में सेवा कार्यों में जुटी है।
यह भी पढ़ें: Kangra में कोरोना पॉजिटिव के Chamba से जुड़े तार, 13 पंचायतें पूरी तरह सील
आज स्थापना दिवस के अवसर पर पार्टी के कार्यकर्ता अभावग्रस्त लोगों को भोजन व राशन बांटने में लगे हैं। बीजेपी का युवा मोर्चा मुख्यमंत्री राहत कोष व प्रधानमंत्री राहत कोष में धन पहुंचाने के लिए जनता को प्रेरित कर रहा है। महिला मोर्चा घर-घर में फेस मास्क बना कर वितरित करने में लगा है। पार्टी उन सभी डॉक्टरों, नर्सों, पुलिस कर्मियों, सफाई कर्मचारियों, सरकारी अधिकारियों एवं कर्मचारियों, मीडिया कर्मियों के प्रति आभार व्यक्त करती है जो इस कष्ट की घड़ी में अपनी व अपने परिवार की चिंता छोड़ कर समाज सेवा में जुटे हैं।
सीएम जयराम ठाकुर (CM Jai ram Thakur) ने आज यहां ओकओवर में बीजेपी के 40वें स्थापना दिवस के अवसर पर श्यामा प्रसाद मुखर्जी तथा दीन दयाल उपाध्याय के छायाचित्रों पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। वर्ष 1980 में 06 अप्रैल को विश्व की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी बीजेपी का गठन किया गया था। बीजेपी के प्रदेश महामंत्री त्रिलोक जमवाल एवं संगठन मंत्री पवन राणा ने बीजेपी प्रदेश कार्यालय दीप कमल चक्कर में ध्वजारोहण का कार्यक्रम किया और उसके बाद बीजेपी के संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी एवं पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी को पुष्पांजलि अर्पित की।
यह भी पढ़ें: DGP बोले- बाद में पछताने से अच्छा एहतियात बरतें पुलिस कर्मी, भूल कर भी ना करें ऐसा
बीजेपी के स्थापना दिवस पर बीजेपी महिला मोर्चा ने पूरे प्रदेश में आज स्वयं सदस्यों द्वारा बनाए हुए कोरोना वायरस से बचाव के लिए मास्क का वितरण किया। शिमला महिला मोर्चा ने सब्जी मंडी में जनता को मास्क का वितरण किया और कोरोना वायरस के प्रति जागरूक किया। बीजेपी के सभी कार्यकर्ताओं ने आज स्थापना दिवस के पर्व को झंडा दिवस के रूप में भी मनाया और सभी कार्यकर्ताओं ने अपने-अपने घर पर भारतीय जनता पार्टी का ध्वजारोहण किया साथ ही सभी कार्यकर्ताओं ने बीजेपी के संस्थापक श्यामा प्रसाद मुखर्जी एवं दीनदयाल उपाध्याय को पुष्पांजलि अर्पित की ।
हिमाचल की ताजा अपडेट Live देखनें के लिए Subscribe करें आपका अपना हिमाचल अभी अभी YouTube Channel…