-
Advertisement
बीजेपी ने काज़ा प्रकरण की चुनाव आयोग से शिकायत, कांग्रेस पर लगाए आरोप
शिमला। हिमाचल बीजेपी ने पूर्व मंत्री सुरेश भारद्वाज (Former minister Suresh Bhardwaj) की अगुवाई में चुनाव आयोग से काज़ा प्रकरण पर शिकायत दर्ज की है। इस शिकायत में बीजेपी ( BJP) ने आरोप लगाया कि जिला प्रशासन व हिमाचल प्रदेश चुनाव आयोग प्रदेश सरकार के दवाब में आकर काम कर रहा हैं। बीजेपी ( BJP) ने मांग की कि इस प्रकरण में शामिल कांग्रेस पार्टी (congress Party)के नेताओं के खिलाफ कड़ी से कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाए। इस मौके पर प्रदेश मीडिया प्रभारी कर्ण नंदा, प्रदेश सोशल मीडिया संयोजक सुशील राठौर, जिला मीडिया प्रवक्ता विवेक शर्मा, प्रदेश अधिवक्ता संयोजक अंशुल बंसल मौजूद रहें।
अपनी स्पष्ट हार को देख कर बौखला गई कांग्रेस- बोले जयराम
जाहिर है आज सुबह मंडी सीट से बीजेपी लोकसभा प्रत्याशी कंगना रनौत(Kangana Ranaut) काले झंडे दिखाते हुए गो बैक के नारे लगाए थे। इसके बाद नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर (Leader of Opposition Jairam Thakur)ने आरोप लगाया कि कांग्रेस की सरकार अपनी स्पष्ट हार को देख कर बौखला गई है। इसी कारणवश, बदहवास होकर सरकार ऐसे-ऐसे कार्य कर रही है जो उनकी समझ से पड़े है। संविधान की क़सम खाने वाला यहां का प्रशासन भी अब पूरी तरह से कांग्रेस के कार्यकर्ता बन कर उसके अधीन काम कर रही है। इस झड़प के दौरान कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने मुझे निशाना बनाकर हमला किया, जिनके बचाव के प्रयास में उनके सहायक रोहन कपूर की पैर टूट गई और कई कार्यकर्ता भी घायल हुए।
यह भी पढ़े:बिकने और खरीदने वालों को सबक सिखायेगी प्रदेश की जनता
जयराम ठाकुर ने कहा हमने एक दिन पूर्व ही इस प्रकार की घटना का अंदेशा जताते हुए प्रशासन को लिखित व मौखिक रूप से पूरी जानकारी दी थी तथा सुरक्षा देने का आग्रह किया था। फिर भी प्रशासन ने एक षड्यंत्र के तहत अपनी उपस्थिति में माहौल खराब किया।