-
Advertisement
विक्रमादित्य पर आचार संहिता उल्लंघन का आरोप, बीजेपी ने चुनाव विभाग से की शिकायत
शिमला। हिमाचल विधानसभा चुनाव (Himachal Vidhan sabha Election) के चलते प्रदेश में चुनाव आचार संहिता (Code of conduct)लगी हुई है। इसी बीच शिमला ग्रामीण से कांग्रेस विधायक विक्रमादित्य सिंह के खिलाफ शनिवार को चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायत दी गई है। यह शिकायत बीजेपी चुनाव प्रकोष्ठ अधिकारी दिनेश चौहान ने शनिवार को चुनाव विभाग को लिखित में दी है। जिसमें आरोप लगाया गया है कि विक्रमादित्य सिंह बीते रोज नामांकन (Nomination) भरते समय अपने साथ ज्यादा भीड़ लेकर गए थे। बता दें कि चुनाव आयोग (Election Department) के दिशा निर्देश के अनुसार नामांकन भरते समय प्रत्याशी अपने साथ सिर्फ 5 लोगों को ही साथ लेकर जा सकता है।
यह भी पढ़ें:हिमाचल में आचार संहिता के उल्लंघन की बढ़ने लगी शिकायतें
अपनी शिकायत में दिनेश ने कहा कि विक्रमादित्य सिंह नामांकन भरते समय काफी भीड़ अपने साथ अंदर ले गए, जो कि आदर्श चुनाव आचार संहिता का सीधे सीधे उल्लंघन है। उनका यह भी आरोप है कि विक्रमादित्य सिंह (Vikramaditya Singh) हर बार चुनाव के दौरान आचार संहिता का इसी तरह उल्लंघन करते आए हैं। दिनेश के अनुसार विक्रमादित्य सिंह ने पिछली बार मंडी लोकसभा में भी आचार संहिता का उल्लंघन किया था। तब भी विक्रमादित्य सिंह ने रात 10 बजे के बाद एक जनसभा की थी और उस समय भी बीजेपी ने चुनाव आयोग से इसकी शिकायत की थी। उन्होंने चुनाव आयोग से अपील करते हुए कहा है कि विक्रमादित्य सिंह द्वारा बार-बार आचार संहिता का उल्लंघन करने पर उनके खिलाफ उचित कार्रवाई अमल में लाई जाए। ताकि इसका लोगों के बीच एक अच्छा संदेश जा सके।