-
Advertisement
उत्तराखंड में सीएम पुष्कर धामी हारे, बीजेपी की बनेगी सरकार, मुख्यमंत्री की होगी तलाश
लखनऊ। यूपी में एक बार फिर से योगी राज लौट आया है तो वहीं पड़ोसी राज्य में उत्तराखंड (Uttarakhand) में बीजेपी की सरकार बनना तय हो गया है, लेकिन उसके सीएम पुष्कर धामी (CM Pushkar Dhami) को खटीमा सीट पर करीब 6 हजार वोट से हार मिली है। इसके चलते सरकार बनाकर भी बीजेपी को 12 महीने के अंदर राज्य में चौथे सीएम की तलाश करनी होगी। मणिपुर में भी पहली बार सभी सीटों पर लड़ रही बीजेपी (BJP) की सरकार बरकरार रहना तकरीबन तय हो गया है। उत्तराखंड में फिलहाल बीजेपी ने 70 सीट में से 9 सीट जीत ली हैं और 38 पर बढ़त बना रखी है। यहां कांग्रेस (Congress) ने 7 सीट जीती है और 12 पर आगे चल रही है। यहां 4 सीट पर अन्य दलों को बढ़त हासिल है।
यह भी पढ़ें- बीजेपी की जीत पर सीएम जयराम ने दी राष्ट्रीय नेतृत्व को बधाई, हिमाचल में मिशन रिपीट का दावा
उत्तराखंड की 5 हॉट सीट्स पर अब तक
खटीमाः सीएम पुष्कर सिंह धामी (37254 वोट) कांग्रेस के भुवन सिंह कापड़ी (44479 वोट) से करीब 6 हजार वोट से हार गए हैं।
लालकुआं: बीजेपी के डॉ. मोहन सिंह बिष्ट ने 14 हजार से ज्यादा वोट से कांग्रेस के पूर्व सीएम हरीश रावत को हरा दिया है। हालांकि ऑफिशियल रिजल्ट नहीं आया है।
हरिद्वारः बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक कांग्रेस के सतपाल ब्रह्मचारी को हराकर 5वीं बार विधायक बन गए हैं।
गंगोत्री: बीजेपी के सुरेश चौहान, कांग्रेस के विजयपाल सजवाण से 6687 वोट से आगे चल रहे हैं। यहां आप के सीएम कैंडिडेट अजय कोठियाल तीसरे नंबर पर हैं।
चौबट्टाखालः भाजपा के मौजूदा मंत्री सतपाल महाराज कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष केसर नेगी से 4431 वोट से आगे चल रहे हैं।
उत्तराखंड में इन्हें मिली अब तक जीत
कांग्रेस के भुवन सिंह कापड़ी ने बीजेपी के सीएम पुष्कर सिंह धामी को करीब 6 हजार वोट से हरा दिया है।
ज्वालापुर सीट से कांग्रेस के रवि बहादुर ने बीजेपी के सुरेश राठौर को 13376 वोटों से हराया है।
रायपुर सीट से बीजेपी प्रत्याशी उमेश शर्मा ने कांग्रेस के हीरा सिंह बिष्ट को 28947 वोटों से हराया है।
कालाढूंगी सीट से जीतकर बीजेपी के कैबिनेट मंत्री बंशीधर भगत सातवीं बार विधायक बन गए हैं।
पौड़ी सीट पर भाजपा के राजकुमार पोरी ने कांग्रेस ने नवलकिशोर को 3000 से अधिक मतों से हरा दिया है।
हरिद्वार शहर सीट पर बीजेपी के प्रदेशाध्यक्ष मदन कौशिक ने कांग्रेस के सतपाल ब्रह्मचारी को 16 हजार वोट से हरा दिया है।
भगवानपुर सीट से कांग्रेस की ममता राकेश ने बसपा के सुबोध राकेश को 4811 वोट से हराकर जीत हासिल कर ली है।
हल्द्वानी सीट से कांग्रेस के सुमित हृदयेश ने बीजेपी के डॉण् जोगेंद्रपाल सिंह रौतेला को 7814 वोट से हराकर जीत हासिल की है।
विकासनगर सीट से बीजेपी विधायक मुन्ना सिंह चौहान ने कांग्रेस के पूर्व मंत्री नवप्रभात को 4980 मतों से हरा दिया है।
गदरपुर सीट से बीजेपी प्रत्याशी अरविंद पांडेय जीत गए हैं। उन्होंने शिक्षा मंत्री बनने वाले के चुनाव नहीं जीतने का मिथक भी तोड़ दिया है।
सितारगंज सीट पर बीजेपी के सौरभ बहुगुणा जीत गए हैं। यह उनके पिता व पूर्व सीएम विजय बहुगुणा की परंपरागत सीट रही है।
चम्पावत सीट से बीजेपी के कैलाश गहतोड़ी ने कांग्रेस के हेमेश खर्कवाल को 5119 वोट से हराकर जीत हासिल कर ली है।
प्रतापनगर सीट पर भी कांग्रेस कैंडिडेट विक्रम सिंह नेगी ने बीजेपी के विजय पंवार को हरा दिया है। हालांकि आयोग ने अभी आधिकारिक घोषणा नहीं की है।
लोहाघाट सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी खुशाल सिंह अधिकारी ने 6118 वोट से जीत अपने नाम कर ली है। उन्होंने बीजेपी के पूरण सिंह फर्त्याल को हराया है।
पूर्व सीएम हरीश रावत अपनी शादी की सालगिरह के दिन ही लालकुआं सीट पर बीजेपी के मोहन बिष्ट से 14 हजार से ज्यादा वोट से हार गए हैं।
हरीश रावत की बेटी अनुपमा रावत ने कांग्रेस के टिकट पर हरिद्वार ग्रामीण सीट पर करीब 6000 वोट से बीजेपी के यतीश्वरानंद को हरा दिया है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…