-
Advertisement
पंचायती राज और नगर निकाय चुनाव को लेकर ऊना में हुई बीजेपी की अहम बैठक
ऊना। पंचायती राज और नगर निकाय चुनाव की रणनीति बनाने के लिए मैहतपुर में बीजेपी की अहम बैठक हुई। इस दौरान राज्य वित्तायोग के अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती मुख्य रूप से शामिल हुए। बैठक के दौरान मैहतपुर-बसदेहड़ा के करीब 25 लोग भाजपा में शामिल हुए। इस दौरान नगर निकाय चुनावों के लिए प्रत्याशियों के चयन पर भी चर्चा हुई। सत्ती ने कहा कि आज देशभर में लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों को लेकर भाजपा में अपना विश्वास जता रहे हैं। प्रदेश की जयराम सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं से लोग खुश हैं। सत्ती ने कहा कि बीजेपी ने इन चुनाव में युवा वर्ग, ईमानदार, शिक्षित लोगों को आगे बढ़ाने का निर्णय लिया है ताकि भाजपा मजबूत हो। सत्ती ने नेता विपक्ष मुकेश अग्निहोत्री द्वारा इन चुनाव से 2022 में कांग्रेस की जीत का मार्ग प्रशस्त होने के ब्यान पर पलटवार किया।