-
Advertisement
कंगना के बयान से बीजेपी ने भी किया किनारा, दी चेतावनी- पार्टी के नीतिगत मुद्दों पर बोलने की इजाजत नहीं
BJP On MP Kangana Ranaut Statement : शिमला। बॉलीवुड एक्ट्रेस और मंडी से बीजेपी की सांसद कंगना रनौत (Kangana Ranaut) को किसानों पर दिए गए एक बयान के चलते देश भर से आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है। पहले तो सिर्फ विपक्षी दल ही कंगना के बयान के खिलाफ थे वहीं, अब कंगना को उन्हीं की पार्टी ने दिए गए बयान के चलते चेतावनी दे डाली है। बीजेपी (BJP) ने एक प्रेस विज्ञपति जारी करते हुए कंगना को इस तरह के बयान ना देने की चेतावनी दी है।
कंगना रनौत नीतिगत मुद्दों पर बोलने के लिए अधिकृत नहीं
किसान आंदोलन (Kisan Andolan) पर दी गई कंगना की टिप्पणी पर बीजेपी (BJP) ने कहा- ‘अभिनेता से नेता बनीं कंगना रनौत नीतिगत मुद्दों पर बोलने के लिए अधिकृत नहीं हैं। बीजेपी ने आगे कहा कि पार्टी ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास’ के साथ सामाजिक सद्भाव के सिद्धांतों का पालन करने के लिए दृढ़ संकल्प है। बीजेपी ने एक बयान में कहा, ‘किसान आंदोलन के संदर्भ में बीजेपी, सांसद कंगना रनौत द्वारा दिया गया बयान पार्टी (BJP) की राय नहीं है। भारतीय जनता पार्टी (BJP) कंगना रनौत द्वारा दिए गए बयान से अपनी असहमति व्यक्त करती है।’
पंजाब भी बांग्लादेश बना होता
आपको बता दें, पिछले कल ही कंगना (Kangana Ranaut) ने एक बयान दिया था जिसमें उन्होंने कहा था कि अगर केंद्र सरकार किसान आंदोलन के दौरान कड़े कदम नहीं उठाती तो पंजाब भी बांग्लादेश (Bangladesh) बना होता। वहीं, उन्होंने यह भी आरोप लगाया था कि किसान आंदोलन के दौरान वहां दुष्कर्म और हत्याएं (Rape And Murder) भी हुई थी। एक वीडियो में, उन्होंने आरोप लगाया कि अब निरस्त किए गए तीन कृषि कानूनों (Three Kisaan laws) के खिलाफ किसानों के विरोध के दौरान ‘लाशें लटक रही थीं और बलात्कार हो रहे थे।’
-संजू