-
Advertisement
हिमाचल विधानसभा चुनाव प्रचार में बीजेपी ने की 249 रैलियां, कांग्रेस 130 तक सिमटी
शिमला। हिमाचल विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार (Himachal Vidhan sabha Election Campaign) का शोर थम गया है। पांच बजे तक चले प्रचार में राजनीतिक दलों ने अपनी पूरी ताक़त झोंक दी। एक दूसरे के ऊपर हमले तेज रहे। रैलियां करने में कांग्रेस (Congress) से बीजेपी आगे रही। बीजेपी के स्टार प्रचारकों ने ताबड़तोड़ प्रदेश भर में 249 रैलियां स्टार प्रचार कों द्वारा की गईं। वहीं कांग्रेस की ओर से 130 ही रैलियां की गईं। बीजेपी की तरफ से पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) सहित अमित शाह, जेपी नड्डा, अनुराग ठाकुर व योगी आदित्य नाथ ने प्रचार की कमान संभाले रखी तो कांग्रेम की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने कांग्रेस की तरफ से मोर्चा संभाला। इस दौरान बीजेपी रिवाज़ बदलने के नारे के साथ चुनावी मैदान में उतरी। तो कांग्रेस राज बदलने के लिए चुनावी मैदान में डटी रही। कांग्रेस ने ओपीएस, (OPS) महंगाई और बेरोजगारी को मुख्य मुद्दा बनाया। 12 नवंबर को मतदान होना है। हिमाचल चुनाव कांग्रेस एवं बीजेपी दोनों के लिए प्रतिष्ठा का सवाल बन चुका है। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, अनुराग ठाकुर व सीएम जय राम ठाकुर (CM Jai Ram Thakur) की इज्जत दांव पर लगी है, तो दूसरी तरफ़ कांग्रेस पार्टी की देश में खराब हालत हिमाचल जीतने से संजीवनी प्रदान करने का काम कर सकती हैं।
यह भी पढ़ें:हिमाचल बर्फ में 14 किलोमीटर पैदल सफर कर मतदान केंद्र पहुंची पोलिंग पार्टी, मतदान बना चुनौती
जयराम ठाकुर ने 34 प्रतिभा सिंह ने की 40 रैलियां
बीजेपी के स्टार प्रचारकों में सबसे ज्यादा सीएम जयराम ठाकुर ने 34 रैलियां की। जेपी नड्डा (JP Nadda) ने 20 रैलियों को संबोधित किया। वहीं योगी आदित्यनाथ ने 16 जनसभाओं को संबोधित किया है। इसके अलावा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने 11, राजनाथ सिंह ने पांच, नितिन गडकरी ने तीन व स्मृति इरानी ने नौ रैलियों को संबोधित किया। वहीं कांग्रेस की तरफ से प्रदेश अध्यक्ष व सांसद प्रतिभा सिंह (Pratibha Singh) ने प्रदेश भर में सबसे ज्यादा 40 रैलियां की। इनके अलावा सचिन पायलट ने 15, छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने छह और विधायक विक्रमादित्य सिंह ने 30 चुनावी रैलियों को संबोधित किया।