-
Advertisement
जिन 144 लोकसभा सीटों पर बीजेपी पिछली बार हारी थी, बैठक में उन्हें जीतने की बनी रणनीति
बीजेपी (BJP) लोकसभा 2024 के लिए अपनी जीत में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती। लिहाजा पार्टी ने अभी से तैयारियां करनी शुरू कर दी हैं। इसी कड़ी के तहत पार्टी के राष्ट्रीय जेपी नड्डा, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी के राष्ट्रीय संगठन महासचिव बीएल संतोष (BL Santosh) ने कुल 144 लोकसभा को मजबूत के लिए केंद्रीय मंत्रियों के साथ समीक्षा की। बीजेपी के लिए यह बैठक इसलिए भी जरूरी है कि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की बुधवार को भारत जोड़ो यात्रा शुरू हो रही है। इस दौरान बिहार के सीएम नितिश कुमार लोगों से भेंट कर लोकसभा इलेक्शन से पहले बीजेपी विरोधी दलों को एकजुट करने की कोशिश करेंगे।
यह भी पढ़ें:हिमाचल में बीजेपी ने तैयार किया चुनावी रोड मैप, बिंदल बोले-जल्द करेंगे लागू
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस मीटिंग में 144 लोकसभा सीटों को जीतने की रणनीति तय की गई। वहां पर ज्यादा जोर दिया गया जहां पिछली बार बीजेपी मामूली अंतर से चूकी थी। इनमें वे निर्वाचन क्षेत्र भी शामिल हैं, जहां 2019 के लोकसभा चुनाव (2019 Lok Sabha Elections) में बीजेपी दूसरे या तीसरे स्थान पर रही थी या जिन पर उसने कभी जीत दर्ज की ही नहीं है। सीटों को समूहों में बांट कर हर समूह का एक केंद्रीय मंत्री नियुक्त किया गया। इन मंत्रियों ने बीजेपी की स्थिति का विश्लेषण किया।
इस मीटिंग के दौरान मंत्री इन निर्वाचन क्षेत्रों की एक रिपोर्ट प्रस्तुत की। बीजेपी की इस महत्वपूर्ण बैठक में गृह मंत्री अमित शाह, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, संगठन महामंत्री बीएल संतोष, सुनील बंसल, भूपेंद्र यादव, केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव, केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल, केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर, सुभाष सरकार, केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी एल मुर्गन, पंकज चौधरी, केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी, केंद्रीय मंत्री दर्शना जरदोष (Union Minister of State for Home Ajay Mishra Teni, Union Minister Darshana Jardosh), केंद्रीय राज्य मंत्री कौशल किशोर, केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान, केंद्रीय मंत्री बीएल वर्मा अर्जुन मुंडा और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह मौजूद रहे।