-
Advertisement
हिमाचल उपचुनाव: बोले ब्रिगेडियर खुशाल- राज परिवार को नहीं किसानी की समझ, मैं आपके बीच का हूं
मंडी। हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में लोकसभा की एक और विधानसभा की तीन सीटों के लिए हो रहे उपचुनाव का चुनाव प्रचार प्रसार आज शाम छह बजे थम जाएगा। इस कारण बीजेपी और कांग्रेस दोनों दलों के प्रत्याशियों ने प्रचार अभियान के आखिरी दिन अपना पूरा दमखम झोंक दिया है। मंडी लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी ब्रिगेडियर खुशाल ठाकुर ने कांग्रेस प्रत्याशी प्रत्याशी प्रतिभा सिंह पर कोटली में जुबानी हमला बोला।
यह भी पढ़ें:हिमाचल उपचुनाव: ब्रिगेडियर खुशाल ठाकुर बोले-मेडल बाजार में नहीं काम करने से मिलते हैं
मजबूरी में लड़ रही हैं चुनाव
चुनाव प्रचार के अंतिम दौर में पंडित सुखराम के गढ़ कोटली पहुंचे ब्रिगेडियर खुशाल ने कहा कि प्रतिभा सिंह राज परिवार की हैं। उन्हें किसानी और किसानों की परेशानियों की समझ नहीं हैं। बीजेपी प्रत्याशी ने कहा कि वे केवल राज परिवार की रसूख को बचाने के लिए मजबूरी में चुनाव लड़ रही हैं। कोटली में पूर्व सैनिकों को संबोधित करते हुए कहा कि वे मंडी के रहने वाले हैं। मंडी के लोगों के दुख दर्द को वे अच्छी तरह समझते हैं।
चुनावी बेला में आती है मंडी की याद
ब्रिगेडियर खुशाल ठाकुर ने कांग्रेस प्रत्याशी प्रतिभा सिंह पर आरोप लगाते हुए कहा कि वे केवल चुनावों के समय में ही यहां आती हैं। फिर यहां की जनता को भूल जाती हैं। इसके साथ ही उन्होंने विधायक विक्रमादित्य सिंह द्वारा लगातार की जा रही प्रदेश के कर्मचारियों और अन्य वर्गों पर टिप्पणियों को भी अभद्र करार दिया। ब्रिगेडियर खुशाल ठाकुर ने कहा कि फौजी कई राजनीतिक दलों में हैं और वे अपना काम बड़ी ही ईमानदारी के साथ कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें:हिमाचल उपचुनाव: ब्रिगेडियर खुशाल ने छेड़ा- स्थानीयता का राग, प्रतिभा को बताय बाहरी
मंडी की समस्याओं का किया जाएगा हल
बीजेपी प्रत्याशी ने कहा कि प्रदेश के सीएम अपने हैं, देश के पीएम भी अपने हैं और सभी के सहयोग से मंडी की जनता की समस्याओं को हल करने का प्रयास किया जाएगा। उन्होंने इस दौरान मंडी जिला के बल्ह और सदर विधानसभाओं में 1 दर्जन से ज्यादा सभाओं को संबोधित किया और जनसमर्थन मांगा। उनके साथ चुनाव प्रचार के दौरान बल्ह के विधायक इंद्र सिंह गांधी, जिला परिषद अध्यक्ष पाल वर्मा, मिल्क फेड के चेयरमैन निहाल चंद, पूर्व विधायक डीडी ठाकुर, पंचायत समिति सदर के उपाध्यक्ष भुवनेश, भाजपा सदर मंडल अध्यक्ष मनीष कपूर सहित अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए Subscribe करें हिमाचल अभी अभी का Telegram Channel…