-
Advertisement

कोरोना पॉजिटिव BJP नेत्री ने Quarantine Center में मनाई Wedding Anniversary, फिर जो हुआ पढ़ें
नई दिल्ली। देश में फैले कोरोना संकट के बीच उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर शहर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां पर भारतीय जनता पार्टी (BJP) की एक महिला नेता के खिलाफ क्वारन्टीन नियमों का उल्लंघन करने का मामला दर्ज किया गया है। दरअसल महिला बीजेपी नेता लता मधुर ने बुलंदशहर के शिकारपुर स्थित इस क्वारंटाइन सेंटर (Quarantine Center) में अपने परिवार के सदस्यों के साथ शादी की सालगिरह मनाई। वहीं सालगिरह मनाए जाने के कुछ ही दिनों बाद लता मधुर अब कोरोना पॉजीटिव पाई गई हैं। सालगिरह मनाए जाने की कुछ तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल हुई हैं। जो फोटो वायरल हुआ है उसमें एक बच्ची भी उनके साथ नजर आ रही है।
यह भी पढ़ें: राष्ट्रपति भवन के सफाईकर्मी की बहू निकली Corona पॉजिटिव; लोकसभा का स्टाफ भी चपेट में आया
बता दें कि कुछ दिनों पहले यहां एक डॉक्टर के कोरोना पॉजीटिव निकलने के बाद महिला बीजेपी नेता समेत कुछ अन्य लोगों को चौधरी चरण सिंह छात्रावास में क्वारंटाइन किया गया था। इसमें स्वयं बीजेपी नेत्री, उनके पति, पुत्र और पुत्रवधु शामिल हैं। वहीं 3-4 दिन पहले 62 साल की बीजेपी नेता ने यह सालगिरह मनाकर क्वारंटाइन नियमों की धज्जियां उड़ा दीं और अब बीजेपी नेत्री और उनके पति दोनों ही कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। सरकारी आदेशों को ताख पर रखकर यहां कुछ लोग जमा हुए थे, जिसके चलते पुलिस ने बीजेपी नेत्री सहित परिवार के चारों सदस्यों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले में प्रशासन ने शिकंजा कसते हुए धारा 188 महामारी एक्ट (Epidemic act) और धारा 270 के तहत FIR दर्ज कराई है। मामले के बारे में जानकारी देते हुए SP संतोष कुमार सिंह ने बताया कि नियमों का उल्लंघन करने के मामले में लता मधुर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है।