-
Advertisement
महाराष्ट्र में CM पद के दावेदार रह चुके BJP नेता एकनाथ खडसे अब थामेंगे शरद पवार की पार्टी का दामन
मुंबई। महाराष्ट्र में बीजेपी (BJP) को बड़ा झटका लगा है। दरअसल यहां पर पार्टी के दिग्गज नेता और पूर्व मंत्री एकनाथ खडसे (Eknath khadse) शुक्रवार को शरद पवार की पार्टी एनसीपी (NCP) में शामिल होने जा रहे हैं। बीजेपी की तरफ से भी खडसे के इस्तीफे की पुष्टि कर दी गई है। बीजेपी ने एकनाथ खडसे को उनके भविष्य के लिए शुभकामनाएं भी दी हैं। एक वक्त में बीजेपी की तरफ से सीएम पद के दावेदार रह चुके खडसे को देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) की एंट्री के बाद से ही पार्टी ने साइड लाइन करना शुरू कर दिया था।
2015 में लगे थे भ्रष्टाचार के आरोप; टिकट भी नहीं मिला था
अब पार्टी छोड़ने के फैसले पर एकनाथ खडसे ने कहा कि वो 23 तारीख को एनसीपी ज्वाइन करेंगे। जो मेरे खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोप लगे थे, उसमें कुछ साबित नहीं हुआ। मुझे एक नेता के द्वारा परेशान किया गया, लेकिन पार्टी में मुझे न्याय नहीं मिला। वहीं, महाराष्ट्र के मंत्री जयंत पाटिल ने ये दावा किया है कि शुक्रवार को एकनाथ खडसे एनसीपी में शामिल होंगे। शुक्रवार दोपहर दो बजे एकनाथ खडसे एनसीपी की सदस्यता ले सकते हैं।
यह भी पढ़ें: ओपिनियन पोल: बिहार में फिर एक बार नीतीशे कुमार; NDA से अलग हुए चिराग को झटका
बता दें कि पिछले विधानसभा चुनाव में पार्टी ने एकनाथ खडसे और विनोद तावडे को टिकट नहीं दिया था, जो कि फडणवीस विरोधी गुट के माने जाते रहे हैं। फिर चुनाव में बीजेपी की सरकार ना बन पाने के बाद एकनाथ खडसे ने लगातार देवेंद्र फडणवीस के खिलाफ बयानबाजी तेज कर दी थी। जिसके बाद से इस बात के कयास लगाए जा रहे थे कि एकनाथ खडसे पार्टी छोड़ सकते हैं। बता दें कि साल 2015 में भ्रष्टाचार के आरोप लगने के बाद एकनाथ खडसे ने देवेंद्र फडणवीस की सरकार से इस्तीफा दिया था। उसी के बाद से ही खडसे का राजनीतिक करियर ढलान पर रहा है।