-
Advertisement
हिमाचल: पूर्व शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज सड़क हादसे में घायल, आईजीएमसी में भर्ती
शिमला। हिमाचल में बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज (Former Minister Suresh Bhardwaj) एक सड़क हादसे (Road Accident) का शिकार हो गए। इस सड़क हादसे में उनके मुंह और नाक पर चोटें आई है। जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। यह हादसा छोटा शिमला में हुआ है। यहां एक स्कूटी सवार ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस ने केस दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़े:करसोग हादसे में जान गंवाने वाले सैनिक को राजकीय सम्मान से दी अंतिम विदाई
मिली जानकारी के अनुसार शनिवार शाम के समय पूर्व शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज छोटा शिमला के स्ट्रबेरी हिल में पैदल घूम रहे थे। इसी दौरान एक तेज रफ्तार स्कूटी (Scooty) सवार ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर के बाद वह सड़क पर गिर पड़े। जिससे उनके सिर पर चोट आई (Injured) है।
स्थानीय लोगों ने उन्हें इलाज के लिए आईजीएमसी शिमला (IGMC Shimla) पहुंचाया। जहां उनका इलाज चल रहा है। बताया जा रहा है कि उनके मुंह और नाक पर भी चोटें आई हैं। डॉक्टर सीटी स्कैन कर रहे हैं। वहीं, अन्य जांच भी जारी है। सूचना मिलते ही छोटा शिमला पुलिस मौके पर पहुंची और मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है। सुरेश भारद्वाज के घायल होने की पुष्टि आईजीएमसी के एमएस डॉ. राहुल राय ने की है।