-
Advertisement
Jammu-Kashmir आतंकी हमले में घायल BJP नेता ने इलाज के दौरान तोड़ा दम
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमले में घायल हुए बीजेपी नेता की आज सुबह अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। आतंकियों ने रविवार को बडगाम के ओमपोरा इलाके में बीजेपी के ओबीसी मोर्चा के जिलाध्यक्ष अब्दुल हामिद नजार( (Abdul hamid najar) पर हमला किया था। आतंकियों ने वारदात को उस वक्त अंजाम दिया जब अब्दुल नजार मॉर्निंग वॉक पर निकले थे। बताया जा रहा है कि हामिद नजार को सुरक्षा प्रदान की गई थी, लेकिन जब वह मॉर्निंग वॉक पर निकले तो उन्होंने इस बात की जानकारी सुरक्षाकर्मियों को नहीं दी। इस दौरान रेलवे स्टेशन बडगाम के पास आतंकियों ने उन पर फायरिंग की। फायरिंग करने के बाद आतंकी फरार हो गए। आनन-फानन में हामिद को अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां से उन्हें एसएमएचएस अस्पताल श्रीनगर शिफ्ट किया गया और यहां पर इलाज के दौरान आज सुबह उनकी मौत हो गई।
ये भी पढ़ेः J&K : बडगाम में बीजेपी जिलाध्यक्ष पर आतंकियों का Attack, मॉर्निंग वॉक पर निकले थे
वहीं, इस हमले के बाद इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान (Search operation) चलाया गया है। अभी तक किसी संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। इससे पहले चार अगस्त को आतंकियों ने बीजेपी के पंच पीर आरिफ अहमद शाह को गोली मारकर घायल कर दिया था। वहीं, जुलाई महीने में बीजेपी के बांदीपोरा जिलाध्यक्ष और उनके दो परिजनों की हत्या कर दी गई थी। इस घटना के एक माह पूर्व आठ जून को अनंतनाग में कांग्रेस नेता और सरपंच अजय पंडिता की हत्या कर दी गई थी।