-
Advertisement
बीजेपी ने घेरी कांग्रेस, कहा- बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ कर रही ‘लॉक लगाने वाली सरकार’
बिलासपुर। बीजेपी नेता और पूर्व मंत्री राजेंद्र गर्ग (Rajendra Garg) ने कांग्रेस सरकार पर निशाना साधा है। घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र में लोगों की समस्याएं सुनने पहुंचे नेता एक के बाद एक सरकार (State Government) पर हमले बोले। उन्होंने कहा कि सुख सरकार लॉक लगाने वाली सरकार बन गई है। उन्होने कहा कि मध्य सत्र में ही स्कूलों व कॉलेजों को डिनोटीफाई किया जा रहा है। घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र के कल्लर स्कूल तथा संस्कृत महाविद्यालय डंगार को डिनोटीफाई (Denotify) कर सरकार यहां पर पढ़ाई कर रहे बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है।
पुराने कार्य चल रहे थे उन्हें भी बंद करवाया सरकार ने
उन्होने सरकार को घेरते हुए कहा कि कल्लर स्कूल में 11वीं और 12वीं कक्षा में 20 से अधिक छात्र पढ़ते हैं लेकिन फिर भी इन्हे डिनोटीफाई करके बच्चों (Students) के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार (State Government) का कर्तव्य है कि जो काम पिछली सरकार ने चलाये थे, उन्हें आगे बढ़ाये तथा प्रदेश में नये-नये विकास कार्य करवाये। लेकिन, प्रदेश की सुक्खू सरकार ने नये कार्य शुरू करवाना तो दूर, जो पुराने कार्य चल रहे थे, उन्हे भी बंद किया जा रहा है।
यह भी पढ़े:एसएमसी शिक्षकों का सरकार को अल्टीमेटम, कहा- मांगें ना मानीं तो परिवार सहित देंगे धरना