-
Advertisement
हार के बाद कार्यकर्ताओं को किया था प्रताड़ित, बस वो ही पीड़ा थी
Himachal BJP: ऊना। कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव के लिए बीजेपी (BJP) की ओर से देवेंद्र भुट्टो को टिकट दिए जाने के बाद से मौन चल रहे पूर्व मंत्री और वरिष्ठ नेता वीरेंद्र कंवर(Virendra Kanwar) ने अपनी चुप्पी तोड़ दी है। वीरेंद्र कंवर ने कहा कि उनकी हार के बाद से जिस तरह उनके कार्यकर्ताओं ( Workers)को प्रताड़ित किया गया था बस वो ही पीड़ा उनके दिल में थी जिस कारण वो चुप थे। उन्होंने कहा कि उन्होंने अपने राजनीतिक करियर में कुटलैहड़ को विकसित विधानसभा क्षेत्र बनाने के लिए ही काम किया है। कंवर ने कहा कि वो एक वैचारिक प्रतिबद्धता के साथ बंधे है और पार्टी उनके लिए सर्वोपरि है। कंवर ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी(PM Narendra Modi) के भारत को 2047 तक विकसित राष्ट्र बनाने के लक्ष्य के लिए वो आगे भी काम करते रहेंगे।
डॉ. राजीव बिंदल ने मनाया कंवर को
कांग्रेस से बागी हुए विधायकों को उपचुनाव में प्रत्याशी बनाये जाने के बाद नाराज चल रहे नेताओं को मनाने में बीजेपी( BJP) द्वारा उठाये जा रहे कदमो में ऊना जिला में सफलता मिलती दिख रही है। जहां गगरेट विधानसभा क्षेत्र में पूर्व विधायक राजेश ठाकुर (Former MLA Rajesh Thakur) ने चैतन्य शर्मा के स्वागत समारोह में मंच साझा कर पार्टी के लिए अपनी प्रतिबद्धता दोहराई थी वहीँ कुटलैहड़ से टिकट लेकर पहुंचे देवेंद्र भुट्टो के स्वागत समारोह में शामिल न होने के बाद अपनी नाराजगी को जगजाहिर करने वाले वीरेंद्र कंवर को मनाने में भी बीजेपी कामयाब रही है। प्रदेशाध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल(Dr. Rajeev Bindal) ने खुद वीरेंद्र कंवर के घर पहुंच उनसे मुलाक़ात की थी और कुटलैहड़ में डैमेज कंट्रोल किया था। वहीं बीजेपी द्वारा वीरेंद्र कंवर को हमीरपुर संसदीय क्षेत्र से प्रभारी का जिम्मा सौंपा गया था। नाराजगी से लेकर मानने तक मौन चल रहे पूर्व मंत्री वीरेंद्र कंवर ने आखिरकार अपनी चुप्पी तोड़ी है जिसमें कंवर ने अपनी पीड़ा को साझा किया।
यह भी पढ़े:विस अध्यक्ष के चैंबर के बाहर धरने पर बैठे तीन निर्दलीय, इस्तीफा मंजूर नहीं होने से भड़के
400 पार के नारे को आगे बढ़ाएंगे
पूर्व मंत्री वीरेंद्र कंवर ने कहा कि वो पिछले लंबे समय से कुटलैहड़ में बीजेपी( BJP) के लिए काम कर रहे है और इस दौरान बीजेपी ने उन्हें बहुत बड़े- बड़े पदों से भी नवाजा है। कंवर ने कहा कि टिकट न मिलने का उन्हें कोई रंज नहीं था बल्कि पिछले 15 महीनों में जिस तरह से उनके कार्यकर्ताओं को प्रताड़ित किया गया था उनकी कार्यकर्ताओं की पीड़ा उनके दिल में थी। कंवर ने कहा कि राष्ट्र और संगठन के लिए उनकी वैचारिक प्रतिबद्धता है वहीं संसदीय क्षेत्र के प्रभारी की जिम्मेवारी मिलने को लेकर कंवर ने कहा कि हमीरपुर लोकसभा क्षेत्र बीजेपी की परंपरागत सीट है और इस बार भी अनुराग ठाकुर पांचवीं बार जीत दर्ज करके बीजेपी के 400 पार के नारे को आगे बढ़ाएंगे।